इन चार सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ कि आप और मैं इतने दिनों तक एक दूसरे से दूर रहे हो , होस्टल से भी आप मुझे मिलने के लिए शनिवार का दिन तय करके रखें हो । मेरा सबसे हसीन लम्हा मेरा उन्नीसवां जन्मदिन रहा , आपके इम्तिहान के दौरान भी आप सिर्फ मेरी खुशी के लिए मेरे पास आए , मुझे उस रात आपने विस भी नहीं किया था , सभी काॅल कर रहे थे पर जिसके काॅल का मुझे बेसब्री से इंतजार था उसने काॅल ही नहीं किया मैंने सोचा कि आप मेरा जन्मदिन भूल गए हो , और मेरा काॅल भी नहीं उठा रहे थे मुझे बहुत बुरा लग रहा था लेकिन सुबह पार्क में सभी दोस्तों ने पार्टी का आयोजन किया और उस समय आपको दूर से आते हुए देख मैं अचंभित हो गई , मैंने आंखों को मला और फिर आपकी तरफ़ देखा , मन ही मन सोचा कि ये कैसा सपना है आपका तो अगले दिन इम्तिहान है तो आप कैसे आ सकते हो , लेकिन जैसे ही आप मेरे करीब आए मेरा सपना टूटकर हक़ीक़त में तब्दील हो गया ।
तब मैं किसी की भी परवाह ना करते हुए आपसे लिपटकर ज़ोर ज़ोर से रोने लगी , आपको बोलती जा रही थी कि एक काॅल भी नहीं कर सकते थे और आपका हल्के से मुस्कुरा कर कहना कि " अगर काॅल कर देता तो ये खुशी जो अभी आपके चेहरे पर मैं देख रहा हूं वो ना देख पाता "
सच में वो दिन बहुत यादगार पल है मेरे लिए , पर अब ये lockdown के कारण हम लगभग तीन महीने से एक दूसरे से दूर-दूर है , lockdown जल्द ही खत्म हो और हमारे मिलने की आस पूरी हो, बस उसी पल का इंतज़ार है अभी तो हम सिर्फ एक cellphone के मोहताज हो गए हैं , उसी पर बात कर लेना , कभी -कभार video call पर एक दूसरे को देख मुस्कुरा देना , इस lockdown में हमारी बस यहीं मुलाक़ात हो सकती है ।
आपको पता है , जब आपसे बात नहीं होती , तब भी मैं आपसे बात करतीं हूं उस ordinary भाषा में जिसे प्यार कहते हैं आपको जान लिया है तो लगता है , अब किसी को जानने की जरूरत नहीं है । मैं चाहती हूं कि हमारी ज़िन्दगी जिसमें सिर्फ आप और मैं के बीच कुछ हो तो बस प्यार हो । प्यार जिसे सिर्फ मैं और आप के वजूद को सदा के लिए मिटा दे और रह जाए तो बस "हम"
फिर चाहे वह सुबह की पहली किरण बन कर आपकी आंखों को चूमू या हवा बनकर आपकी सांसों को छू लूं , एक भीनी खुशबू बन आपकी रूह में , मैं खुद को जी लूं । लम्हा बन आपकी स्मृति में बस मैं ही मैं घूमूं ।।
" सच कहूं तो आपको चाहना , जिन्दगी को चाहना है "
I LOVE YOU SO MUCH
MY LOVE
❤️❤️
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.