Dear my love ,
My baby .....
आप जानते हो ना मैं आपसे कितना प्यार करती हूं ।
आपके बिना मेरा एक एक पल अधूरा है । आपसे मैंने कभी ये कहा तो नहीं है पर जब से आप मेरी जिन्दगी में आये हो मेरी जिन्दगी खुशगवार (सुखद) हो गई है । मेरी अतरंगी हरकतों से जो आपके चेहरे पर डिम्पल वाली मुस्कुराहट आती है ना , उसे देखने को मैं तरस रही हूं । आपके मेरे लिए कहें गए प्यारे प्यारे लफ्ज़ आज मैं बार बार दोहरा रही हूं , और मुस्कुरा रही हूं ।
पर आपसे ना मिलने की बेचैनी , मेरी मुस्कुराहट को दबा रही है । आपसे फोन पर बात तो कर लेती हूं लेकिन जो एहसास साथ बैठकर बात करने में है उसे महसूस कर आपको याद कर रहीं हूं , सोच रहीं हूं कि दुनिया में मेरे लिए मां-पापा के अलावा कोई है तो वो सिर्फ आप हो ।
आपकी बस एक मुस्कान से ही मैं अपने गमों को भूल जाती हूं आपने ही तो मुझे रिश्तों की पहचान कराई है ।
" किस रिश्ते को कैसे समझना है" " कैसे निभाना है" ? आपने मुझे प्यार से सिखाया है ।
वैसे तो हमारे इस प्यार के सफ़र में हमने साथ में अपने चार साल गुजार दिए हैं , जिसमें मेरा आप पर गुस्सा करना , छोटी - छोटी बात पर आपसे लड़ाई करना , फिर भी मेरी गलती होने पर आप ही का मुझे प्यार से मनाना , बहुत प्यारे हैं ये पल है ना ।
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.