आओ लोगो तुम्हे बताय झांकी हिंदुस्तान की ,कोरोना से कैसे बचाय नैया हिंदुस्तान की |
कोरोना का दम करना है ख़तम होये कोरोना का दम करना है ख़तम||
कोरोना का दानव देखो गरज रहा जोर से ,
साहस करके आगे आओ इसे मिटाओ जोर से ,कोरोना का दम करना है ख़तम||
कोरोना का वायरस देखो कितना खतरनाक है,
बिना सुरक्षा बहार निकले तो आता घर में साथ है,
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सबका ये अरमान है
कोरोना से कैसे बचना सबका यही सवाल है
कोरोना दम करना है ख़तम होये ……………….. 2
सरकार कहती घर पे बैठो जीवन से गर प्यार ,
रोज नए अब केस है मिलते बढ़ रहा इसका जाल है ,
कुछ भी लक्छड़ अगर मिले तो कॉल करो हस्पताल में,
बिना छुपे हमे बताय कहती ये सरकार है
कोरोना का दम करना है ख़तम होये …………………2
रखोगे तुम जितनी सफाई उतना ही आसान है
साबुन लेके हाथ को धोना करना बार बार है
काम करो तुम घर पर रहकर सुनो हमारी बात है
बहार का कुछ काम नहीं प्यारा घर बार है. कोरोना का दम करना है ख़तम ……………….2
डॉक्टर दखो नर्सेज देखो खेल रहे है जान से.
पुलिस का देखो क्या ही कहना खड़े है सीना तान के,
सफाई वाले भैया बहने देखो जुटे जी जान से,
उनकी खातिर आगे आओ ताली बजाओ शान से ....
कोरोना का दम करना है ख़तम…….1
अरे ऐसा करके ये कोरोना जायेगा अब काम से,
साहस करके आगे आओ भागे ये संसार से,
कोरोना का दम करना है ख़तम .............2
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.