राजगीर- बुद्ध की नगरी

बुद्धम शरणम गच्छामि

Originally published in hi
Reactions 0
535
Dr. Pratik Prabhakar
Dr. Pratik Prabhakar 16 May, 2022 | 1 min read
Bihar Rajgir Buddha

राजगृह

राजगृह यानी राजगीर भगवान बुद्ध के समय से ही प्रसिद्ध है। भगवन बुद्ध यहाँ बरसात निवास करते थे । यहाँ के आम्रवन सभी का मन मोह लिया करते थे । महाभारत काल में भी इस स्थान का जिक्र आता है।

आज आपको राजगीर ले चलते है। पटना से आप आसानी से यहाँ पहुँच सकते है। यह स्थान नालंदा के समीप ही है । और पास में ही बेनुवण भी है।

यही अवस्थित है ब्रम्हकुंड जिसमे गर्म पानी आता है । कहा जाता है कि इस जल में स्नान करने से चमड़े के हर प्रकार के रोग दूर हो जाते हैं। स्वर्ण भण्डार भी घूमने जाया जा सकता है ।

वर्तमान में यहाँ बोद्ध शांति स्तूप देखने लोग आते हैं।भारत सरकार का नवनिर्मित आयुध का कारखाना भी यहाँ मौजूद है।

घोड़ा कटोरा को भी विकसित किया गया है जहाँ तालाब के बीच में बुद्ध भगवान् की मूर्ति चित्ताकर्षक लगती है ।

जब आप स्तूप को जा रहे होते है तो रोपवे आपको रोमांचित कर सकता है , आपको मालूम होना चाहिए कि "'जोनी मेरा नाम'" मूवी की शूटिंग यही हुई है। आप इस फिल्म के एक गाने में इस रोप वे को देख सकते है। है न रोमांचक।

जब आप पहाड़ी पर स्थित स्तूप के चारों ओर चक्कर लगाते है तो एक असीम शांति का अनुभव आपको संसार के हर प्रश्न का जवाब मिलता नजर आएगा ।  यहाँ बंदरों से ठिठोली करते लोग आपको दिख जायेंगे । आप ""बुद्धम शरणम् गच्छामि"" कहे बिना नहीं रह पाएंगे।

यहाँ कुछ लोग बालू पर आकृतियां बनाते नजर आएंगे ।ये मन्नत मांगने का तरीका है । आप भी वहाँ जाये और यूँ ही मन्नत मांगे :सुख के लिए , शांति के लिए , समृद्धि के लिए और विश्व के कल्याण के लिए

।।


0 likes

Published By

Dr. Pratik Prabhakar

Drpratikprabhakar

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.