रात अकेली है

फ़िल्म समीक्षा

Originally published in hi
Reactions 1
740
Dr. Pratik Prabhakar
Dr. Pratik Prabhakar 10 May, 2021 | 1 min read
Movies Reviews

रात अकेली है

नेटफ्लिक्स पर हाल ही में एक फ़िल्म आयी है 'रात अकेली है'।नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे अभिनीत यह फिल्म काफी चर्चा में थी क्योंकि इसका ट्रेलर काफी अच्छा था और नवाज वह राधिका आप्टे अच्छे कलाकार हैं ।



यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है एक अलग किस्म की कहानी कहने की कोशिश की गई है। शुरुआत में फिल्म थोड़ी उलझी हुई लगती है परंतु जैसे-जैसे फिल्म आगे की ओर बढ़ती है कहानी आगे बढ़ती जाती है और सस्पेंस खुलता नजर आता है ।

क्लाइमेक्स को और अधिक अच्छा किया जा सकता था कुछ गाने भी है परंतु वह दर्शकों तक पहुंचने में नाकामयाब रहे हैं ।यह फिल्म एक औसत फिल्म है।

हां ,नवाज़ुद्दीन सिद्धकी और राधिका आप्टे की एक्टिंग यदि आप पसंद करते हैं तो आपके लिए यह एक अच्छी फिल्म साबित हो सकती है।

बाकी कलाकारों ने भी अच्छा काम किया है तो यदि आप घर बैठे बोर हो रहे हो या एक अलग किस्म की फिल्म देखना चाहते हो तो जरूर देखिए रात अकेली है।



1 likes

Published By

Dr. Pratik Prabhakar

Drpratikprabhakar

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.