हम कितना बदलें

ख़ुद की समीक्षा अच्छी बात है पर जब बात दूसरों

Originally published in hi
Reactions 1
820
Dr. Pratik Prabhakar
Dr. Pratik Prabhakar 08 Oct, 2021 | 1 min read
Moral India Development

"हम कितना बदले?"

खुद की समीक्षा करना अच्छी बात है। जब बारी दूसरों के समीक्षा कि आती है तो काफी सोंच समझ कर कुछ कहना होता है। 'स्व' से बढ़कर 'पर' के बारे में सोंचना काफी मुश्किल होता है ।

भारतीय रेलवे हमेशा से मुझे लेखन के लिए अच्छी कहानियां प्रदान करता रहा है ऐसा इस लिए भी कि भारतीय रेल देश की धमनी की तरह है।

हर तरह के लोग आपको रेलगाड़ी में मिल जायेंगे , हर तरह के वेशभूषा वाले, हर परिवेश वाले। आप पूरा भारत देख सकते है ।

बात जब हमारे बदलाव की होती है तो पता ही नहीं चलता कि क्या बदला । मैं बताता हूं । आपने देखा कि लोग अब खाने पीने की चीजों के रेपर अपनी बैग में ही डाल लेते है।

मेरे कम्पार्टमेंट में कुछ बोद्ध सैलानी बैठे थे , लाल कपडे पहने ।सैलानी को घुलने मिलने में काफी वक़्त लगा अन्य सहयात्रियों से। पर जब घुले मिले तो उनमे से एक सैलानी ने एक बच्ची को आइस क्रीम ख़रीद कर खिलाया । ये बदलाव नहीं तो और क्या है।

वही कुछ अन्य यात्री यह सोंच हँस रहे थे कि इन सैलानियों को दाढ़ी मूछ बनवाने के पैसे नहीं लगते होंगे। 

कुछ वक़्त बाद बादाम बेचने वाला आया और एक सैलानी ने बादाम खरीदा , चूँकि उनके पास खुल्ले नहीं थे तो उन्होंने पचास रुपये के नोट दिए । बादाम वाले के पास भी खुल्ले नहीं थे तो उसने थोड़ी देर में वापस करने का वादा किया।

5 मिनट हो गए पर बादाम वाला नहीं आया , 15 मिनट बाद आया। देर आने का कारण उसका भटक जाना था उसने रुपए वापस किये । और अजीब सी खुशी के साथ भीड़ में ग़ुम हो गया ।

सैलानी कैसी यादें लेकर गया होगा पता नहीं । पर मैं अपने देश को बदलता हुआ देख रहा था।



1 likes

Published By

Dr. Pratik Prabhakar

Drpratikprabhakar

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.