इन्कम्प्लीट लव

आई हेट यू,मुझे लगता था कि तुम मुझे समझ लोगे पर ऐसा हुआ नहीं। अब बस एक ही रास्ता है कि मैं तुमसे बात न करूँ।"

Originally published in hi
Reactions 1
660
Dr. Pratik Prabhakar
Dr. Pratik Prabhakar 09 Nov, 2020 | 1 min read
Firstlove Love

    प्रशांत भारी मन से मोबाईल स्कीन पर चमकते हुए नोटिफिकेशन को देख रहा था। यह शायद पहली बार ही था कि मोबाईल अनलॉक करते हुए उसके ललाट पर पसीना था और हाथ पैर काँप रहे थे। व्हाट्सऐप पर जो संदेश आया था वो कुछ यूं था

      "आई हेट यू,मुझे लगता था कि तुम मुझे समझ लोगे पर ऐसा हुआ नहीं। अब बस एक ही रास्ता है कि मैं तुमसे बात न करूँ।"

ये संदेश भेजा था दीप्ति ने।

          प्रशान्त को याद हो आता है कैसे अपनी बैचमेट दीप्ति से उसे प्यार हो गया था। पर वह दीप्ति को कभी जता नहीं पाया था। आज ही उसका एकतरफा लव ब्रेकअप के कगार पर खड़ा था। प्रशांत को डर सता रहा था कि कहीं उसका प्यार अधूरा ही न रह जाये।

            प्रशांत दीप्ति को उसके जन्मदिन एक ग्रैंड पार्टी देना चाहता था और उसी दिन प्रोपोज़ करना चाहता था पर दीप्ति चाहती थी कि इस बार पार्टी के जगह गरीब बच्चों को कुछ उपहार दिए जाए। इसी बात को ले दोनों में मनमुटाव हो गया था। प्रेम एक साझेदारी ही तो है जहाँ दो लोग विचारों के साझेदार होते हैं। पर यहाँ वो साझेदारी बनती नजर नहीं आ रही थी तभी तो शायद दीप्ति ने यह संदेश भेजा होगा।

             प्रशांत अनमने ढंग से दीप्ति के पुराने व्हाट्सऐप संदेशों को देख रहा था, तो उसकी नजर एक खास संदेश पर अटक गई जो लगभग दो साल पुरानी थी जहाँ दीप्ति ने उससे ये जिक्र किया था कि जब उसका सच्चा साथी मिल जाएगा तो वो पक्का अपना जसन्मदिन गरीब बच्चों के साथ मनायेगी।

             प्रशांत ग्लानि से भर चुका था। उसने तुरंत दीप्ति को संदेश भेजा

"सॉरी, तुम जैसे चाहती हो वैसे ही

तुम्हारा जन्मदिन मानेगा।"

             उधर दीप्ति को भी अच्छा नहीं लग रहा था उसने भी संदेश भेजा

"आई एम सॉरी टू , एक काम करते हैं किसी रेस्टोरेंट में ही पार्टी करते हैं जहाँ बच्चों को भी बुला लेंगे।"

             प्रशांत ने'थम्बस अप'(हाँ) वाला इमोजी भेजा। शाम में पार्टी के बाद जब बाइक से दीप्ति और प्रशांत लौट रहे थे। दीप्ति ने प्रशांत को पीछे से जकड़ लिया। प्रशांत के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गयी उसने कहा "आई लव यू"।

दीप्ति ने जबाब में कहा " मी


टू"


1 likes

Published By

Dr. Pratik Prabhakar

Drpratikprabhakar

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.