मुझे खुशी मिली इतनी.....

मुझे खुशी मिली इतनी.....

Originally published in hi
Reactions 2
832
AM
AM 24 Jun, 2022 | 1 min read

आपा-धापी वाले जीवन में जहाँ खुद की ही सुध नहीं होती वहाँ अगर आपको ऐसी खबर मिल जाए जिसका आप बरसों से इन्तेज़ार कर रहे थे तो आपको कैसा लगेगा? मैं बताऊँ? ऐसा लगेगा मानो मरूस्थल में वर्षा की फुहारें झरने लगीं हों कहीं से। अब आप मुझसे कहेंगे कि अचानक ये क्या मैं लेकर बैठ गई? है ना?क्यूंकि मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। मैं ने पिछले साल ही अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की और नौकरी की तलाश में थी कि तभी मुझे पता चला कि भारत सरकार की तरफ से एक अखिल भारतीय परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें वन क्षेत्रों में उनकी स्थिति और उनकी आवश्यकता के अनुसार रखरखाव, उनके संरक्षण और उनके विकास एवं फैलाव के लिए एक बड़ी विज्ञानियों और वानस्पति शास्त्रियों की टीम की आवश्यकता को पूरा करने के लिए इसी परीक्षा के माध्यम से उनका चुनाव होगा। मैंने सुना तो मैं बहुत खुश हुई, मेरा विषय भी वानस्पति शास्त्र है इसलिए मैं भी इस में सम्मिलित हो गई। इस में सम्मिलित होने की न्यूनतम योग्यता वानस्पति शास्त्र से स्नातक ही था। परीक्षा तो मैंने बहुत अच्छे से दे दी पर परिणाम का सोचकर चिंता हो रही थी। मेरा चुनाव हो जाता तो मनपसंद नौकरी और अच्छी तनख्वाह दोनों मिलती। खैर मैं आगे बढ़ गई और परिणाम का इंतजार किए बिना 10 और 12 के दो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने लगी। वो दोनों काफी मेहनती हैं तो मुझे आशा थी कि वो बोर्ड एग्ज़ाम में अच्छा करेंगे। और कमाल की बात तो यह रही कि मेरी परीक्षा का और उनके बोर्ड एग्ज़ाम के रिजल्ट एक ही दिन आये। मेरे दोनों बच्चों ने अपनी-अपनी कक्षा में जिला स्तर पर टॉप किया और मेरा भी चयन बहुत अच्छे पद पर हो गया वो भी बहुत अच्छी रैंकिंग के साथ। अब बताइए ना, अँधा क्या चाहे? दो आँखें, बस और क्या! मेरी तो खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा। एक विद्यार्थी के तौर पर भी और गुरू के तौर पर भी,मैं सब तरह से सफल हो गई। अब बताइए भला मुझसे खुश इस दुनिया में कोई और भी होगा क्या? मानो मेरे पैर ही जमीन पर नहीं हैं। माता-पिता और गुरूजनों और बड़ों से आशीर्वाद लेकर और अपने शिष्यों को आशीर्वाद देकर अब मैं अपनी जीवन यात्रा पर निकल रही हूँ मन में कुछ कर गुजरने का इरादा लेकर .....

2 likes

Published By

AM

AaMm

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.