एक पाती

एक पाती देश के लोगों के नाम

Originally published in hi
Reactions 0
668
AM
AM 15 Aug, 2022 | 1 min read

"जब कुछ लोग ये प्रश्न उठाते हैं कि अपने घरों पर तिरंगा लगाकर हम कौन सा तीर मार लेंगे, इससे क्या बदलाव आ जायेगा, तो उन लोगों से मेरा एक ही बात कहने का दिल करता है कि जाओ और देखो घरों पर लगे उन तिरंगों को! क्या तुम्हारे रोंगटे नहीं खड़े होते जब वो तिरंगे हवा में लहराते हैं, इठलाते हैं!! कभी एक दिन ऐसा भी था जब हमारे पुरखों को सीने पर गोलियां खानी पड़ीं इन तिरंगों को अपनी ही मातृभूमि पर फहराने के लिए। तुम्हें जब ये अधिकार बिना जान गवांये मिल रहा है तो क्या तकलीफ़ हो रही है? क्यों तुम इस अनमोल तिरंगे का मोल नहीं समझते!!"


"सरहद पर ही नहीं बल्कि देश के किसी भी हिस्से में, किसी भी कोने में जब तिरंगा शान से इठलाते हुआ लहराता है तब वो हवा से नहीं लहराता, बल्कि असंख्य-अनगिनत बलिदानियों की वो आख़िरी साँसें होती हैं जो उसे कभी झुकने नहीं देतीं!"


"वो लोग जो ये कहते हैं कि मात्र अपने प्रोफाइल पिक्चर पर या डीपी पर तिरंगे की तस्वीर लगा लेने से क्या होता है, प्रेम तो दिल की बात होती है, देशप्रेम तो दिल में होना चाहिए, तो उन लोगों को ये अच्छे से समझ जाना चाहिए कि अगर हमारे वीर सैनिक भी ऐसे ही सोचने लगें की प्रेम तो हृदय की बात है और हम तो अपने देश से प्रेम करते ही हैं फ़िर क्या ज़रूरत है किसी की जान लेने की, इतना ख़ून बहाने की, तो सोचिए कि फ़िर हमारा क्या होगा!! इसलिए हृदय की बात को हृदय चीरकर दिखाना भी पड़ता है, समय-समय पर साबित भी करना पड़ता है। और तिरंगे की एक प्रोफाइल पिक्चर ही तो लगानी है आपको कुछ ख़ास समय के लिए। अगर आप देश के लिए इतना छोटा-सा काम नहीं कर सकते तो देश के लिए आप बड़े बलिदान क्या देंगे!!"



~सप्रेम देश के लोगों के नाम एक पाती,

एक युवा की तरफ़ से।



वंदे मातरम्

भारत माता की जय

ये दिल माँगे मोर




***



स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित

@सर्वाधिकार सुरक्षित

वर्तिका



0 likes

Published By

AM

AaMm

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.