NOT THANKFUL TO DOCTORS

This is a script of a video which has been made to not thanks doctors but to acknowledge and ensure that till the time pandemic is there, we are here to stand by you.

Originally published in hi
Reactions 0
337
Virender Singh
Virender Singh 30 Jun, 2022 | 1 min read
doctorsday pandemic

मैं इन डॉक्टर्स को थैंक यू नहीं बोलूंगा! इनकी मजाल तो देखो.. न जाने खुद को क्या समझे बैठे है यह लोग. न जाने किस बात की अकड़ है इनमे? किस बात का फितूर छाया है इनके सर पे? क्या साबित क्या करना चाहते है यह लोग? और मैं उनका शुक्रियादा करू भी तो क्यों करू? क्यों करू मैं इतनी वफ़ा? हर रोज़ ठोकर खाते है..फिर भी नहीं मानते. लोगों के जन्म में साथ देते है... मगर न जाने खुद क्या खाके जन्मे है. फ़र्ज़ की आड़ में हो न! इसलिए! मगर मैंने तै कर लिया है. मैं इन्हे शुक्रिया नहीं कहूंगा. अरे बेवकूफ है यार, बेवकूफ है ये लोग जो हम जैसे लोगों के लिए दिन रात लगे रहते है. हम जैसे लोग जिनको आकड़ो से कोई फर्क ही नहीं पड़ता. बिना मास्क लगाए घूम रहे है, सोशल डिस्टैन्सिंग के नाम से पार्टियां चल रही है. हम्म्म... घर से निकल पड़े है जैसे कोरोना नाम की चीज़ कभी थी ही नहीं. मगर हम अपनी जगह सही है. हम गलत हो ही नहीं सकते. गलत तो यह लोग है, जो मतलब हमारी जान बचाने में लगे है. आखिर डॉक्टर्स को मैं शुक्रिया किस बुनियाद पर करू. इन काफिरों के लिए? बिलकुल नहीं. मैं इनको थैंक यू नहीं कहूंगा. लेकिन आज मैं एक बात कहूंगा, की मैं जब तक जीयूंगा, इन डॉक्टर्स का साथ हर रोज़ दूंगा.


To all the doctors in the world, in this pandemic, I promise to stand by you.

#IStandByYou

0 likes

Published By

Virender Singh

virendersingh

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.