चाय की शौकीन

आप कोई आप पर भी नज़र रखता है...

Originally published in hi
Reactions 2
668
Vineeta Dhiman
Vineeta Dhiman 03 Oct, 2020 | 1 min read
Tea lovers

माँजी आप चाय पीयेंगे? मैं अपने लिए बनाने जा रही हूं... बबिता ने अपनी सास से पूछा।

ना बहू मैं ना पीती चा तू अपने लिए बना ले एकता जी ने अपनी बहू से कहा... फिर एकता जी ने अपना मोबाइल लिया और अपनी बहन को फ़ोन करने लगी तब बबिता भी रसोई की तरफ चल पड़ी चाय बनाने के लिए... 


एकता जी अपनी बहन से दिन में 3,4 बार बात न कर ले। तब तक उन्हें अच्छा नही लगता और वो भी आधे घंटे तक मोबाइल को नही छोड़ती। तभी बबिता अपनी चाय लेकर आ गयी.. और वो भी अपनी सास के पास नीचे आसन पर बैठ गयी और सुनने लगी अपनी सास की बातें.. जो अपनी बहन से सुबह से दूसरी बार बात कर रही थी और अब बात दोपहर के खाने की हो रही थी क्या बनाया है, कैसे बनाया है सारी रेसिपी फ़ोन पर शेयर हो जाती है और खाने का स्वाद भी... बबिता चुप बैठी थी तभी उसकी सास ने मोबाइल उसकी तरफ बढ़ा दिया आज बबिता की मौसी सास उससे बात करना चाहती थी। बबिता ने उनको प्रणाम किया तभी उसकी मौसी सास बोल पड़ी अरे बबिता बहू एकता कह रही है कि तुम चाय की शौकीन हो, चाय बहुत पीती हो, बहू इतनी चाय नही पीते कल को जो बेटा पैदा होगा वो काला होगा। बबिता ने अपनी मौसी सास को कोई जवाब नही दिया और मोबाइल सास को दे दिया। तब तक मौसी सास ने फोन काट दिया था। फिर बबिता अपनी सास से बोली माँजी मैं कितनी चाय पीती हूँ। जो आप मेरी चाय को लेकर भी अब मौसी जी को कहने लगे हो दिन में 3 चाय तो कोई भी पी लेता। मैं तो सुबह, दोपहर और शाम को चाय पीती हूँ और वो भी बिना चीनी के... 

अगर आपको कहना है तो अपने बेटे से और ससुर जी से क्यों नही कहती वो दोनों तो दिन भर में 10 से 15 बार चाय पीते है। उन दोनों को तो आप खुद बना कर देती हो? आपको भी मेरी ही चाय ही दिखती हैं क्योंकि हर बार मैं आपसे पूछ कर चाय बनाती हूँ... तभी तो मेरी आपको मेरी चाय पीना तो दिखाई देता है लेकिन बाकी सब के टाइम आप अपनी आँखों को बंद कर लेते हो। अब एकता जी अपनी बहू के सवालो के कोई जवाब नही दे पाई और बिना कोई जवाब दिए वहाँ से चल दी लेकिन आज बबिता खुश थी कि उसने आज पहली बार अपनी सास को जवाब तो दिया।


क्या यह सही है कि... सास सिर्फ बहू पर ही नज़र रखे और बाकी सब को नजरअंदाज करें।


विनीता धीमान

2 likes

Published By

Vineeta Dhiman

vineetazd145

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

  • Sonia Madaan · 4 years ago last edited 4 years ago

    Bahu ki chhoti se chhoti galti bhi note hoti hai , galti na ho to dhund Kar nikali jati hai😝😊

  • Vineeta Dhiman · 4 years ago last edited 4 years ago

    Sahi kaha sonia ji thank you so much🙏😍😍

Please Login or Create a free account to comment.