विराज ऑफिस से आते ही सोफे पर लेट गए...
विभा ने विराज से पूछा क्या हुआ जनाब? कुछ खोए खोए से लग रहे हो? तबीयत ठीक तो है? आज ज्यादा काम था ऑफिस में? क्या लोगे चाय या कॉफी?
अरे यार विभा तुम कितना बोलती हो... अभी ऑफिस से आया हूं। तबीयत ठीक नहीं है और तुम हो की चुप ही नहीं होती...तुम्हारी गाड़ी हमेशा स्टार्ट ही रहती है।अच्छा जी, लो मैं चुप हो गई और विभा वहीं बैठ जाती हैं, तभी बाकी परिवारजन भी आ जाते हैं। क्या हुआ विराज बेटा बड़े सुस्त लग रहे हो, थक गए क्या? मांजी ने पूछा। हां मां बुखार हो गया है वायरल फीवर लग रहा है। मौसम बदल रहा है इस हल्की ठंड से कुछ बुखार से लग रहा है... इतना सुनते ही घर में तूफ़ान आ गया। विराज की बीमारी मानो कोई बड़ी परेशानी बन गई हो सबके लिएसासुमा और ससुरजी तो लगे KBC खेलने। क्या हुआ, कब से तबीयत खराब है, क्या खा लिया था, कुछ लिया क्या, दवाई लो, तुम अपना ध्यान तो रखते नहीं, काम काम काम! अब आराम करो, बहू चाय बनाकर दो, अदरक इलाइची साल कड़क चाय बना कर दो। और फिर शुरू हुई नसीहत अरे तुम लोग सोचते तो हो नहीं जो मिला खा लिया, मौसम बदल रहा है लेकिन तुम्हारे लिए तो अभी भी पंखा चलेगा, चाय पीकर दवाई ले लो, ना हो तो डॉक्टर के पास चले जाओ। ले आओबहू तुम विराज का ध्यान रखना... बुखार तेज हो जाए तो ठंडे पानी से पट्टियां जरूर कर देना, दवाई समय पर दे देना, और अब कोई काम मत कहना इसे, इसको आराम करने दो। बेचारा सारा दिन काम करते करते थक गया। हाय मेरा विराज कितना कमजोर हो गया है। विभा सोच रही है... ओ हो मियांजी को बुखार का हो गया है। पूरा घर ही तीमारदारी में लग गया है..
और एक मै हूं। जो पहले तो कभी बीमार होती नहीं और यदि गलती से भी कभी हो भी गई तो सब यही कहते है अरे तुम तो बहादुर हो जल्दी ही ठीक हो जाओगी। तुम्हारा तो इम्यून सिस्टम काफी स्ट्रॉन्ग है। कोई जड़ी बूटी खा लो ठीक हो जाओगी। और मेरे विराज का तो क्या कहना, बोलेंगे अरे मेरी हुस्न परी को क्या हो गया किसी को देख लिया क्या, आज किसको मारने का विचार है, जो बिस्तर पर लेट गई, यार क्यूं मजाक कर रही हो... अब उठ भी जाओ।
तभी विराज ने विभा को गहरी सोच से बाहर लाने के लिए चिकोटी काटी। होश में आयी तो देखा कि सास ससुर अपने कमरे में सोने के लिए चले गए और विराज बोले देखा यदि मैं बीमार होने का नाटक भी करता हूँ तो सबको लगता है कि मैं सच बोल रहा हूँ... चलो अब निकालों 1000 रुपये जो मुझ से शर्त में हार गई हो कि हम दोनों में से किसके बीमार होने पर घरवालों की क्या प्रतिक्रिया मिलती है विराज ने मुस्कुराते हुए विभा से कहा.... अच्छा जी तो आप नाटक कर रहे थे मुझे हराने के लिए.... विभा ने मुस्कुरा कर कहा।
विनीता धीमान
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
Nice😊
सोनिया जी शुक्रिया🙏🙏
Please Login or Create a free account to comment.