राखी भाई बहन का प्यार

कोरोना काल मे एक बहन जो अपने भाई को राखी नही बाँध सकती उसकी मनस्थिति

Originally published in hi
Reactions 1
573
Vineeta Dhiman
Vineeta Dhiman 02 Aug, 2020 | 0 mins read
Rakshabandhan Contest Festivals Brother sister bonding Rakhi2020

राखी पोस्ट करते सुधा की आँखों मे आंसू थे, सुधा उदास थी क्योंकि इस बार वह अपने मायके नही जा सकती थी अपने भाई को राखी बाँधने...

तभी मोबाइल बज उठा। सुधा ने कॉल रिसीव किया तो दूसरी तरफ से आवाज़ आयी दीदी इस बार राखी पर नही आओगे?सूरज ने सुधा से पूछा...

हाँ सूरज इस बार नही आ पाऊंगी... तुम्हे तो पता है कि इस बार पूरे भारत मे कोरोना फैला हुआ है। हमारी दिल्ली में तो बुरे हाल है, हमारा ऐरिया तो रेड जोन में आता है। सरकार ने अभी ट्रेन्स की आवाजाही पर रोक लगा रखी है। अब तुम ही बताओ मैं इस बार कैसे आऊं... सुधा ने रोते हुए कहा। कोई बात नही दीदी तुम राखी भेज देना। मैं तुम्हारी राखी को बाँध लूँगा और वैसे भी राखी के लिए भाई बहन का प्यार होना चाहिये। ऐसा प्यार जो किसी दिखावे के लिए नही बल्कि अपने इस रिश्ते का आदर, सम्मान करना सिखाये।

सही कहा सूरज तुमने... मैं अभी राखी ही पोस्ट करने वाली थी। तभी तुम्हारा कॉल आ गया। यही से ही तो पता चलता है कि हमारा रिश्ता कितना मजबूत है जो किसी कोरोना के कारण नही टूट सकता।और इस राखी पर मैं भगवान से दुआ करती हूं कि जल्दी से पूरे भारत से, पूरे विश्व से यह कोरोना खत्म हो जाए ताकि मेरे जैसी कितनी बेटियां अपने मायके जाने को बेताब है। वो भी अपने माता, पिता, भाई, बहन से मिल सके.... सुधा ने कहा।

काश हर भाई अपनी बहन से राखी बँधवा सके..

विनीता धीमान

1 likes

Published By

Vineeta Dhiman

vineetazd145

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.