शादी होने के बाद सबका बस एक ही सवाल रहता है.... अरे! बहू खुशखबरी कब दे रहे हो? घर की सभी औरतें खासकर सास तो हमेशा बहू पर अपनी पैनी नजर रखती है कि कब बहू को उल्टी आए और कब जी मचलाए। कब बहू का मन कुछ खट्टा खाने को हो ...घर की बड़ी बूढ़ी औरतें तो बहू के चलने के तरीके से भी बता देती है कि बहू के पैर भारी है। वह कब मां बनने वाली है। लड़का होगा या लड़की ये तक बता देते हैं।
पड़ोस की शर्मा अंकल के बेटे रोहित की शादी को 4 साल हो गए और मोहल्ले की औरतों ने बातें करनी भी शुरू कर दी कि कब बनेगी मां? कब बच्चा पैदा होगा? लेकिन शादी के कई साल तक कोई ख़बर नहीं थी। अब तो जिसे देखो मोहल्ले में यही बात करता मिल ही जाता है। और उस बहू को भी कितनी सारी हिदायतें भी मिल जाती...अरे बहू का कोई इलाज करवाना चाहिए, भगवान की फेरी बोल दो या कोई डोरा ताबीज़ बनवा दो जितने मुंह उतनी बातें। जैसे सबको ही चिंता है इस बात की। तभी सुनने में यह आया कि उसी मोहल्ले में नई नवेली बहू को आये अभी कुछ महीने ही हुए थे और 9 महीने में ही बच्चा हो जाये तो तब भी औरतों से देखा नही जाता अरे इतनी जल्दी पैदा कर लिया, कुछ समय बाद करते, यह कैसे हो गया?? मोहल्ले की औरतों को नया, चटपटा विषय मिल गया। थोड़ा सब्र नहीं किया। आजकल की लड़कियां को सब पता है कब क्या करना, सब बहुत तेज है।
अब तो ज़माना बदल गया है आप भी बदल जाओ...
बच्चा कब पैदा करना है, कितने करने है... इस गम्भीर विषय पर सिर्फ पति पत्नी का आपसी मसला है। लेकिन अभी तक ये फेवरेट काम हमारी औरतों ने ले रखा है।अरे मेरी प्यारी महिलाओं... कुछ समय पति पत्नी को भी दे दो इस विषय पर सोचने के लिए आप कोई दुसरा काम कर लो तब तक....☺️☺️☺️
विनीता धीमान
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
बिल्कुल सत्य और मजेदार लेख
Sahi baat h💐💐
Thank you babita and neha ji❤️🙏❤️
Please Login or Create a free account to comment.