मूसलाधार बारिश, चमकती बिजली में अदिति और प्रयाग का यूं मिलना उनके प्यार को और बढ़ा रहा था। शादी के बाद आज मिले हैं। एक दूसरे को देखते ही सब लड़ाई को भूल कर एक दूसरे के गले लग गए और खो गए दोनो प्यार की अलबेली दुनिया मे...अदिति और प्रयाग जिनकी शादी हुए 5 साल हो गए है... लेकिन दोनों ने अपने करियर को ज्यादा संभाल कर रखा है। दोनों के पास एक साथ बैठकर खाने का भी टाइम नही था तो प्यार मोहब्बत के लिए तो जगह ही नही थी। शादी तो दोनो ने अपने परिवार के लिए की थी लेकिन शादी के बाद कभी दोनो को आपस मे प्यार नही हुआ। फिर एक दिन प्रयाग ने कहा कि उसे ऑफिस के काम से लंदन जाना है। अदिति ने भी कुछ न कहा और प्रयाग चला गया। प्रयाग को गये अभी एक महीना ही हुआ था कि अदिति को भी उसके ऑफिस वालो ने लंदन ब्रांच का काम दिया तो उसने खुशी से स्वीकार कर लिया कि इस कारण वो प्रयाग के साथ रह सकती है।फिर क्या था अदिति प्रयाग को बिना बताए लंदन पहुंच जाती है लेकिन प्रयाग को उसके आने की कोई खुशी नही होती। अदिति भी महसूस करती है कि प्रयाग को उसकी कोई परवाह नही है शायद अब उसकी जिंदगी में कोई और लड़की आगयी है तभी तो अब प्रयाग उसकी तरफ देखता भी नही है और हुआ भी वैसा... एक दिन प्रयाग केमोबाइल में एक मैसेज देखकर अदिति चौक पड़ी कि एक लड़की ने प्रयाग को आई लव यू का मैसेज भेजा फिर तो अदिति ने अपनी पड़ताल शुरू की तो पता चला कि वो लड़की(ऊषा) उसी की ऑफिस में काम करती है और प्रयाग को पसंद करती है लेकिन प्रयाग उसे भाव नही देता। इसकारण वो प्रयाग को परेशान करती है उलफ़िज़ूल के मैसेज कर कर के....फिर क्या था अदिति ने ऊषा को बहुत अच्छे तरह से समझा दिया कि वो जो कर रही है वो गलत है। प्रयाग उसका पति है और यदि तुमने अपनी ओछी हरकतों को नही छोड़ा तो वह उसकी शिकायत पुलिस वालों से कर देगी। इन सब से ऊषा बहुत डर गई और उसने अपनी किये सभी मैसेज की माफी मांगी।इन सब परिस्थितियों में अदिति को प्रयाग से प्यार होने लगा। अब प्यार का मौसम आने वाला था... जब प्रयाग को इन सब का पता चला की अदिति ने ऊषा को सबक सिखा दिया तो अब वो भी अपनी पत्नी को चाहने लगा। अब मौसम बारिश का था अदिति और प्रयाग भी अब सच्चे मन से एक दूसरे के होने वाले थे। मौसम अपने पूरे शबाब पर था और उन दोनों का प्यार भी पूरे परवान पर था।जब प्यार और मौसम साथ मिल जाए तो जीवन का रास्ता सुखद हो जाता है...☺️☺️☺️आपकी दोस्त
प्यार का मौसम
जब पति पत्नी में खोया हुआ प्यार फिर से मौसम ले आये तो प्यार भी मौसम की तरह खुशनुमा हो जाता है
Originally published in hi
Vineeta Dhiman
02 May, 2020 | 0 mins read
0 likes
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.