दादू , आज आप मॉर्निंग वॉक के लिए नही गए? आज आप घर पर ही योगा कर रहे हो आप तो पार्क में जाकर करते थे। आप तो कहते हो कि सुबह की ताजी हवा हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी होती है।
सही कह रही हो मेरी नन्ही परी लेकिन अब हम जितना ज्यादा घर पर रहेंगे उतना वो खतरनाक वायरस हम पर आक्रमण नही कर सकेगा। अच्छा दादू तो आप भी कोरोना से डर गए शानो ने हँसते हुए कहा...
हाँ बेटा, तुम्हारे दादू अब डर गए है क्योकि ये वायरस पूरी दुनिया जैसे अमेरिका, चीन, जापान, जर्मनी में तो इतने लोगों को मार ही चुका है...अब हमारे देश में भी आ गया है। इसके बचने के उपाय है यदि हम सब उन उपाय को कर ले तो बच जाएंगे।
सही कहा आपने दादू तभी तो हम बार बार अपने हाथों को धो रहे है, घर को साफ रखते है, सैनिटाइजर भी लगाते है। बाहर जाने पर हम मास्क का भी यूज़ कर रहे हैं और मम्मी ने तो मुझे विटामिन सी वाला नीबू, आँवला भी दिया था खाने को।
सही किया तुम्हारी मम्मी ने... आज रात को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी देश को कुछ बताने वाले है। हम सब सुनेंगे देखे की क्या कहते है प्रधानमंत्री?
रात को 8 बजते ही पूरा घर tv के सामने बैठ गया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस कोरोना से डरने की नही बल्कि इससे बचने के लिए कहा और उन्होंने कहा कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सबको अपने घरों में रहना है, कोई भी बाहर न जाए, जितना हो सके आप घर पर रहो, जो भी इस वायरस से संक्रमित है उसे अपना इलाज करवाना है यदि आपको पता चल जाए कि कोई भी व्यक्ति वायरस संक्रमित है तो उसकी सूचना आप स्वास्थ्य मंत्रालय को भी दे सकते हो। उसका हेल्पलाइन नंबर 1075 पर 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है। वहीं, इससे पहले मंत्रालय 011-23978046 नंबर पर भी कॉल करके बता सकते हो।
उनको सुनने के बाद नन्ही शानो बोली दादी दादू कब हम घर ही रहेंगे बाहर नही जायेंगे, जो बातें हमारे प्रधानमंत्री जी ने कही है उनका पालन करेंगे और जब यह वायरस जड़ से खत्म हो जाएगा तब मैं बाहर जाकर ताली बजाऊँगी तब आप भी मेरे साथ बाहर चलोगें न...हाँ बेटा जरूर उस दिन हम बाहर जाकर पार्टी करेंगे तब तक हम सब अपना ख्याल रखेंगें।
दोस्तों, आप सब भी जितना हो सके घर पर ही रहे, हमारी सरकार , नर्सिंग स्टाफ, डॉक्टर्स, सफ़ाईकर्मी अपनी सेवाएं दे रहे है तो आप उनकी मदद करे
सतर्क रहें सुरक्षित रहे। बचाव ही एकमात्र विकल्प है इस कोरोना वायरस का... सोशल आइसोलेशन को बढ़ावा दीजिये घर मे रहिये।
आपकी दोस्त विनीता धीमान
#CoronaContest
#StayAtHome
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.