शादी करके फस गया यार अच्छा खासा था कुंवारा

love marriage or arrange marriage donon ke fayde nuksan batati Hui Hai Kahani

Originally published in hi
Reactions 1
566
Varsha Sharma
Varsha Sharma 21 Aug, 2020 | 1 min read

"अरे विभा !!तुम्हारी शादी की सालगिरह आ रही है और क्या करने का प्लान है?,"अरे कुछ नहीं!!यह सब चोचले नए लोगों के लिए हैं और यह लव मैरिज वाले लोग मैरिज थोड़ी सी पुरानी होने के बाद इनका लव पता नहीं कहीं गायब हो जाता है |अब तो अपने घर में भी कोई शिकायत करनी हो तो नहीं कह सकते क्योंकि घर वाले भी कह देते हैं कि तुम्हें पहले से पता था अब हम क्या करें??अब तुम भुगतो| लव मैरिज करके तो जैसे बहुत बड़ी गलती कर दी हो |

"तुम सही हो अभी तुम्हारी शादी नहीं हुई है , " विभा ने कहा

राधा बोली ,"अच्छा चलो अगर तुम्हें कोई अपनी गलती सुधारने का मौका मिले तो तुम क्या गलती सुधारोगी, "|


विभा मुस्कुरा कर यह भी कोई पूछने वाली बात है मैं तो अपनी शादी के डिसीजन की गलती सुधारना चाहूंगी बहुत सह लिया है भगवान लव मैरिज कभी नहीं करनी चाहिए |साथ में बैठे सविता भी सब सुन रही थी देखो अरेंज वाले कैसे मुस्कुरा रहे हैं |ऑफिस में लंच टाइम में सभी लड़कियां गपशप कर रही थी| सविता भी उनके पास आ गई |


राधा बोली

,"आप तो अरेंज मैरिज वाली हो आप लोगों के बीच तो खूब प्यार होगा अगर आपको कोई एक मौका दिया जाए कि आप अपनी गलती सुधार सको तो आप क्या चाहोगे, "अरे !!वही जो विभा ने कहा मैं भी शादी के टाइम चुप रही जैसे माता-पिता ने कर दिया वही मंजूर किया अब अगर मौका मिले तो मैं भी आज के जमाने की नखरीली दुल्हन बनू आज के जमाने को देख कर तो लगता है मैं तो बिल्कुल गऊ थी ,"

"हां कभी हमारे पतियों से भी पूछो कि हम कितने गऊ लगते हैं उन्हें, "विभा बोली

और सारी सहेलियां मिलकर हंसने लगी

राधा बोली तो आप दोनों मेरे पास हो एक अरेंज मैरिज वाली भी एक लव मैरिज वाली भी तो मुझे बताओ कि कौन सी शादी सबसे अच्छी रहेगी |सविता और विभा दोनो एक साथ  बोली,"शादी का लड्डू जो खाए पछताए जो न खाए पछताए "यह तो आपको करने के बाद ही पता लगेगा|

राधा बोली अब तो मुझे भी डर लगने लगा कि मैं कैसे शादी करूं क्योंकि घर वाले तो दोनों तरह की शादी के लिए राजी हैं कहीं शादी करके मैं भी यही गाना गाते ना फिरूँ !!!!!शादी करके फंस गया यार अच्छा खासा था कुँवारा और सारी सहेलियां हँसने लगी


मतलब शादी कोई भी हो लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज लेकिन रिश्तो को समझदारी से सींचना पड़ता है |तभी चलकर वह अच्छी जोड़ी बन पाती है| और आपकी शादी खुशनुमा बन जाती है|

कैसी लगी आपको यह प्यारी सी बातें अगर इस कहानी को पढ़ रहे हैं तो बताएं कि आपकी कैसी शादी हुई है लव मैरिज या अरेंज मैरिज


और सफल शादी के लिए अपने विचार भी व्यक्त करें आपके विचारों की प्रतीक्षा में


1 likes

Published By

Varsha Sharma

varshau8hkd

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

  • Sonia Madaan · 4 years ago last edited 4 years ago

    Mazedar 👌

  • Varsha Sharma · 4 years ago last edited 4 years ago

    Sonia madan ji हार्दिक धन्यवाद

Please Login or Create a free account to comment.