"मुझे अम्मा इतने बड़े-बड़े झुमके बनवा कर दियो, "
",हां लाडो तेरे ब्याह मैं बनवा दूंगी, "जैसे तेरी बुआ के बनवाए थे, "
हां अम्मा झुमके तो अच्छे लगे पर , "बुआ जब घर से जावे तो रोवे क्यूँ ???शादी के बाद लाडो अपना घर छोड़कर जाना पड़े ,छोटी सी बच्ची को अम्मा समझा रही है|
"पर फेर मैं ना करने की ब्याह अम्मा मैं तुम्हें छोड़कर कहीं ना जाऊं??, "
लाडो एक दिन तो सबको जाना पड़े! !!
मां और बेटी दोनों की आंखों में आंसू है, ,
बेटी सोच रही है कि मैं भी तो छोटी सी ऐसे ही बोलती थी, "
फेर एक काम करिए मुझे झुमके बनवा दियो और जिस से ब्याह होगा उसे हमारे घर में रख लियो..
अच्छा मैं तो घर जमाई रखूं फेर सभी हंसने लग गए
.
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
👌👌
Thanku so much kumar sandeep
Please Login or Create a free account to comment.