रंगो की बहार

टिशा मेहता एक प्रसिद्ध यंग लेखिका हैं , जो शब्दो से लोगों के दिल में एक नई उम्मीद , आस लाती हैं । यह कविता होली पर टिशा मेहता द्वारा लिखी गई हैं । आप इसे पढ़ अपनी राय देना ना भूले ।धन्यवाद

Originally published in hi
Reactions 0
890
Teesha Mehta
Teesha Mehta 09 Mar, 2020 | 1 min read

मैं कविता नहीं रंगो की बहार लेके आई हूँ,

साँसो में एक अहसास लेके आई हूँ।

बुझते दीपक की रोशनी में मिलते हैं नभ-शेष का संदेशा लाई,

होली आई, होली आई,

ये फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर खुशियों की बाहर लाई देखो।

अपने पराये सब मिल गले से होली की संगति,

प्यार के रंग में डूबे रंग-संगति।

हरा, पीला, लाल, गुलाबी सबके मन को भाता,

उम्मीदों के रंग में रंगा सपना एक नया उल्लास को लाता है।

सूरज की पहली किरण जब दरवाजे पर दस्तक देती है,

आज क्या अच्छा काम है? कैसे करें मदद? रहता है सबके मस्तक।

सोच-सोच में डूबे हम,

कल छोड़ आज मैं जीत गया, हम न किसी से कम।

मुस्कुराती हुई निगाहों में पंख फैला मिली रंगे को पहचान फिर,

लेकिन मन की बाते जहाँ शब्दों की मोहताज होती है? फिर से।

हवाएँ भी कर रहे हैं रंग

यह व्यस्त दुनिया में देखों किसी को ऐसा फ्रिक होता है।

0 likes

Published By

Teesha Mehta

teesha mehta7cpa

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.