"कॉफी - एक लम्हा जिन्दगी के नाम "

In this piece of art Young Poetress Teesha Mehta tried to deal with people's perspective to see the life . Life is worthy , it's a god gift to us . She related life with a Cup of Coffee .

Originally published in hi
Reactions 0
832
Teesha Mehta
Teesha Mehta 21 Jan, 2020 | 1 min read

बदलती हैं परिस्थितियाँ, बदलती ये दुनिया ,

दृढ़ मानसिकता का बंधन बोध कराती मैं मुनिया ।

क्या होती ये खुशी , क्या हैं गम ?

आखिरी मोड़ चीजे होती बराबर , बस लगाना हैं दम ।

कॉफी समान जिन्दगी कभी कड़वाहट देती तो कभी मिठास ,

कड़वाहट नजरअंदाज कर , मिठास पर जोर देना कराती जिन्दगी पल-पल आभास ।

ऊषा ही सत्य जैसे स्वदिष्ट कॉफी की महक,

असफल होना असंभव , सफलता पर पूरा हैं हक।

जिसने जीता ये खेल ,

पाया हैं उसने कदम-कदम पर खुद को फेल ।

दबती हैं रोज कई आवाजे मेरे वतन ,

इंसानियत बन गई एक नाम कहता मेरा मन ।

हाथ में हैं एक कॉफी का प्याला ,

अन्तकाल हैं बस , यही लगता जीना प्यारा ।

© टिशा मेहता

(पंद्रह वर्ष लेखिका हिन्दी तथा अंग्रेजी की )

Email id : teeshamehta30@gmail.com

0 likes

Published By

Teesha Mehta

teesha mehta7cpa

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.