एक दूजे के लिए

एक कहानी प्यार भरी, कहते हैं मिलना बिछड़ना किस्मत में लिखा होगा है ... क्या लिखा है कहानी के हीरो हीरोइन किस्मत में जाने के लिए पढ़िए यह कहानी

Originally published in hi
Reactions 1
692
Teena Suman
Teena Suman 28 Aug, 2020 | 1 min read

साहिल मनोरंजन की दुनिया में चमकता हुआ सितारा, अभी तीन फिल्में ही तो प्रकाशित हुई है साहिल की, पर अपनी दमदार अभिनय क्षमता की वजह से तीनों ही फिल्में हिट रही है |गोरा चिट्टा कसरती शरीर ,अमित जी, धर्मेंद्र, शाहरुख खान ,रितिक इन सब का परफेक्ट कंबीनेशन है साहिल |आज के समय में हर युवा लड़की का सपना साहिल |कितनी ही लड़कियों का दिल धड़कता है साहिल के नाम पर, कितनी ही लड़कियों के सपनों का राजकुमार है साहिल, और उन्हीं लड़कियों में से एक है सिमरन|

कॉलेज की ब्यूटी क्वीन सिमरन, रेशम सी जुल्फे ,मनमोहक अदाएं और प्यारी सी मुस्कान ,भगवान ने बड़ी फुर्सत से बनाया है सिमरन को |सिमरन जयपुर में पली-बढ़ी| सिमरन फिल्मों की बड़ी शौकीन है ,अपने मां बाप की लाडली ,भाई की प्यारी सिमरन| सिमरन का बचपन से सपना है ज्वेलरी डिज़ाइनर बनने का ,और इसी सपने को पूरा करने के लिए उसने मुंबई के एक प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश लिया है |जहां पर वह अपना ज्वेलरी डिज़ाइनर बनने का सपना पूरा करेगी |सिमरन के सपने हैं ,बचपन का सपना ज्वेलरी डिज़ाइनर बनने का ,उसके साथ ही हमेशा अपनी मम्मी पापा को खुश रखने का और अब जवानी की दहलीज पर कदम रखने के बाद साहिल |सिमरन का पूरा कमरा साहिल के पोस्टर से भरा हुआ है |मॉ जब भी देखती सिमरन को कहती थी" क्या हर जगह साहिल के फोटो ,जब देखो जब एक नया पोस्टर ले आती हो" सिमरन अपनी मां से कहती "अरे मां डोंट वरी !!देखो तो सही कितना हैंडसम लगता है "और मां कहती हां ठीक है पता है मुझे बड़ा स्मार्ट है और दोनों हंसने लग जाते पापा भी यह सब बातें सुन रहे थे और चिढ़ कर बोले" अरे !वाह मेरे सामने किसी और हीरो की तारीफ हुई जा रही है" तो सिमरन अपने पापा को चिढ़ाते हुए कहती" देखो -देखो पापा देखो मॉ किसी की तारीफ कर रही है स्मार्ट, हैंडसम है, यह है, वह है, मेरे पापा भी कम थोड़ी ना है ,"और तीनों ही हंसने लगते .😀😀

2 दिन बाद सिमरन को मुंबई के लिए निकालना है |उसका एडमिशन हो चुका है ,सिमरन मुंबई जाने की तैयारियों में लगी हुई है |अपने सपने को पूरा करने की ख्वाहिश में काफी खुश है| साथ ही एक खुशी और भी सिमरन को मन ही मन गुदगुदा रही है |साहिल से मिलने की, उसे देखने की ,आखिर मुंबई में किसी न किसी तरह से वह साहिल को मिल ही लेगी| यही सोचकर वह मन ही मन काफी खुश थी|पास से ना सही दूर से एक झलक साहिल की मिल जाए ,उसके लिए यही बहुत है ,और यह 2 दिन कैसे निकल गए पता ही नहीं चला ,और लो जी पहुंच गई सिमरन मायानगरी मुंबई में| अपने सपनों को पूरा करने के लिए|😍

मुंबई ,एक बार जब छोटी थी तब पापा के साथ घूमने के लिए आई थी ,और आज अपने सपनों को पूरा करने के लिए| वह दूसरी बार मुंबई आई है| बचपन में जब वह आई थी तो ,इतना घूमना नहीं हुआ था |बस एक दो जगह जो काफी फेमस थी वही उसके पापा मम्मी और सिमरन ने देखी थी| वह भी आज से 10 साल पहले |पापा सिमरन के साथ आए थे ,एडमिशन की पूरी प्रक्रिया करवाई, और एक पेइंग गेस्ट के रुप में सारी व्यवस्थाएं करवा कर ,2 दिन बाद पापा वापस चले गए| पेइंग गेस्ट में सिमरन के साथ एक लड़की और रहती है गोरी |गोरी भी ज्वेलरी डिजाइनर बनने के लिए ही मुंबई आई थी दोनों को सपना एक था, दोनों ने एडमिशन भी एक ही जगह लिया है ,और दोनों एक ही रुम में पेन गेस्ट है |,तो दोस्ती तो लाजमी थी| दोनों है बड़ी हंसमुख| सिमरन बड़ी मेहनत और लगन से अपने सपने को पूरा करने में जुट गई ,और साथ ही गोरी भी |इसी बीच एक दिन गोरी ने आकर कहा "अरे !सिमरन कहां हो सिमरन ,अरे सुनो तो सही बाबा यू कांट बिलीव कहां हो तुम "बालकनी में खड़ी सिमरन ने कहा "अरे यार गौरी मैं बालकनी में हूं क्या हुआ "गोरी ने कहा "कल यही पास में साहिल की फिल्म की शूटिंग होने वाली है ,तुम चलोगी देखने के लिए "|सुन के सिमरन उछल पड़ी "क्या कहा तुमने !साहिल की फिल्म की शूटिंग में क्यों नहीं चलूंगी ??कौन होगा जो साहिल की शूटिंग और उसे नहीं देखना चाहेगा??" यह कहकर दोनों सहेलियां हंस पड़ी |"अरे !सिमरन मुझे बताओ ना कौन सा ड्रेस पहनु "सिमरन ने कहा "यार गोरी पहन ले कोई सी भी "|"कोई सी भी ,तुमने तो कह दिया ,और वैसे भी सिमरन तुम तो कुछ भी पहनो अच्छी लगती हो ,पर !मुझे तो काफी सोचना पड़ेगा मैं तुम्हारी तरह विश्वसुंदरी नहीं हूं "|विश्व सुंदरी !!!!!सिमरन एक चौक कर कहा गोरी ने आगे कहा" और नहीं तो क्या देखा नही कॉलोनी के लड़के तुम्हें कैसा घूर -घूर कर देखते हैं| कितने लड़के तुमसे दोस्ती करने के लिए तुम्हारे आगे पीछे फिरते रहते हैं ,तो तुम हुई ना विश्व सुंदरी ,तुम कोई सा भी कलर ,कुछ भी पहनो सुंदर लगती हो "|अपनी तारीफ सुनकर सिमरन थोड़ा शरमा गई और कहा "ठीक है, ठीक है अच्छा सुनो तुम मेरी पिंक वाली ड्रेस पहन लो तुम पर अच्छी लगेगी |"सिमरन ने अपनी ऑरेंज वाली ड्रेस पहनी, और गौरी ने पिंक वाली दोनों ही बड़ी प्यारी लग रही थी |साथ ही दोनों ने खुले बाल रखे हुए थे ,और चल पड़ी दोनों साहिल की फिल्म की शूटिंग देखने के लिए|

अरे ¡!यार यहां तो काफी भीड़ है, ऐसे में हम कैसे साहिल को देख पाएंगे |गोरी ने परेशान होते हुऐ सिमरन से कहा" तू फिक्र मत कर यार कोई ना कोई जुगाड़ कर लेंगे "ऐसा कहकर दोनों सहेलियां भीड़ को चीरते हुए सबसे आगे निकल गई |देखा सामने साहिल की फिल्म की शूटिंग चल रही थी| एक चेयर पर साहिल बैठा हुआ था ,और साथ ही कोई हीरोइन थी |शूटिंग पूरी हुई ,शूटिंग के पूरी होते ही सारी भीड़ ने साहिल को घेर लिया |हर कोई साहिल का ऑटोग्राफ लेना चाहता था |गोरी और सिमरन भी ,जैसे -तैसे साहिल के पास पहुंचे |साहिल ऑटोग्राफ देने में व्यस्त था| "क्या एक ऑटोग्राफ मुझे भी मिलेगा "कोयल सी मीठी आवाज ने साहिल का ध्यान खींचा |साहिल ने नजरें उठाकर देखा ,एक लड़की ऑरेंज कलर के ड्रेस में खुले हुए बालों में, एक पल को साहिल उसे देखता रह गया| "ऑटोग्राफ प्लीज" सिमरन ने दुबारा कहा साहिल ने उसे ऑटोग्राफ दिया, साथ ही गौरी को भी ऑटोग्राफ दिया| ऑटोग्राफ पाकर दोनों काफी खुश हुई ,और वहां से चली गई| पर साहिल की नजर में जैसे सिमरन का चेहरा बस चुका था| उस मुंबई की भीड़ में साहिल की नजरें सिमरन के चेहरे को ढूंढ रही थी ,पर उस भीड़ में सिमरन कहीं खो चुकी थी|

वाह यार ......साहिल का ऑटोग्राफ मिल गया |दोनों सहेलियां बड़ी खुश थी| साहिल कितना हैंडसम है ना गोरी ने कहा हां यार कितना क्यूट लगता है ना सिमरन गोरी की हां में हां मिलाते हुए कहा.

साहिल आज थोड़ा उदास है,रह-रह कर उसकी आंखों के सामने सिमरन का चेहरा आ रहा है| पर वह समझ नहीं पा रहा |आखिर यह क्या है!!!!! कैसे कोई एक झलक उसे अपना दीवाना बना सकती है |नहीं- नहीं यह मेरा वहम है !!!!साहिल ने अपने आप को समझाया |पर फिर भी पता नहीं क्यों साहिल उस चेहरे को नहीं भूल पाया |कौन थी वह लड़की ??कितनी प्यारी ,कितनी सुंदर साहिल को फिर से उसका ख्याल आया ।साहिल शॉट रेडी है डायरेक्टर की आवाज से साहिल का ध्यान भंग हुआ, और वह अपने काम में लग गया|

"चल यार आज कहीं घूमने निकलते हैं" गोरी ने सिमरन से कहा "और वैसे भी आज वीकेंड है शाम को कहीं पार्टी-शार्टी करते हैं और चलते हैं "शाम को दोनों तैयार होकर मॉल में चले गए| सिमरन ने ब्लू कलर की एक प्यारी सी ड्रेस पहन रखी थी |गोरी ने चिढ़ाते हुए कहा "क्या मेरी जान कहर ढा रही हो" और दोनों हंस पड़ी तभी !!!!!!!अचानक एक आवाज सिमरन के कानों में पड़ी ,,,साहिल आया है, साहिल आया है ,सिमरन, गोरी एक साथ चौक पढ़े" क्या कहा साहिल और यहां कहां है ??तब पता चला उसी मॉल में फर्स्ट फ्लोर पर अपनी फैमिली के साथ साहिल शॉपिंग के लिए आया है |सारी भीड़ ने साहिल को घेर रखा था| सिमरन और गौरी बड़ी मुश्किल से साहिल को देख पाए| वाइट कलर की शर्ट में क्या जचँ रहा था साहिल| मॉल में खड़ी सारी लड़कियां चिल्ला रही थी" हाय साहिल हेलो साहिल" साहिल- साहिल जहां देखो बस साहिल ही साहिल का नाम सुनाई दे रहा था |उसी भीड़ में सिमरन की भी आवाज गूंज रही थी हाय साहिल |साहिल को लगा जैसे उसके कानों में किसी ने मिश्री घोल दिया |वही मीठी आवाज ने उसका ध्यान आकर्षित किया ,और साहिल ने फिर से नजरें उठाकर देखा* ब्लू कलर की ड्रेस में एक प्यारी सी लड़की ,एक प्यारी सी मुस्कान लिए उसका नाम पुकार रही थी *साहिल का हाथ अनायास ही उसकी तरफ हाय बोलने के लिए उठ गया, और जैसे ही साहिल ने अपना हाथ हवा में लहराया, सारी लड़कियां पागलों की तरह साहिल साहिल चिल्लाने लग गई|

आज फिर दोबारा उसी भीड़ में सिमरन फिर से कहीं खो चुकी थी | फिर से साहिल उस मासूम से चेहरे को ढूंढ रहा है| सिमरन इन सबसे अनजान अपने रूम में वापस आ चुकी थी |एक ठंडी आह भरते हुए सिमरन ने कहा" कितना क्यूट लग रहा था ना साहिल ,वाइट शर्ट में क्या जचँ रहा था 'मैं तो एक पल के लिए उससे अपनी निगाह हटा ही नहीं पाई""| क्या मेरी जान प्यार हो गया क्या साहिल से" गोरी ने छेड़ते हुए कहा |सिमरन ने कहा "पता नहीं यार पर अच्छा लगता है वह"|

साहिल का शूटिंग में मन नहीं लग रहा ,सिमरन का चेहरा उसकी आंखों के सामने बार बार आ रहा है|वह फिर से उसकी यादों में डूब गया, साहिल समझ नहीं पा रहा था आखिर उसे यह हो क्या गया है ,जिसके पीछे सारी दुनिया पागल है ,आज वो एक चेहरे में कितना खो गया है ,|समझने की काफी कोशिश कि साहिल ने पर समझ नहीं पाया |आखिर यह है क्या ???|सिमरन साहिल की दीवानी और अब साहिल का भी वही हाल हो चुका है |और इन सब से बेखबर सिमरन |*सिमरन को पता ही नहीं है, जिस साहिल के बारे में दिन-रात सोच रही है ,जिसकी एक झलक पाने के लिए वह बेताब रहती है ,अब वही साहिल उसे ढूंढ रहा है|

सिमरन का ज्वेलरी डिजाइनिंग का कोर्स पूरा हो चुका है | अब कॉलेज की तरफ से टॉप 20 डिज़ाइनर्स का एक स्टॉल लगाया जाएगा |जहां कॉलेज की तरफ से चुने गए 20 टॉप डिजाइनस अपनी बनाई गई ज्वेलरी का प्रदर्शन करेंगे |जहां मुंबई के जाने माने लोग उन्हें देखेंगे ,और उनकी ज्वेलरी को परखेंगे |सिमरन के लिए एक बेहतरीन मौका है ,और कॉलेज की तरफ से चुने गए 20 डिज़ाइनर्स में एक सिमरन भी है ,और गौरी भी|

ज्वेलरी के एग्जीबिशन शुरू हो चुका है| मुंबई के प्रतिष्ठित लोग वहां है ,|गोरी और सिमरन अपनी बेहतरीन डिजाइन के साथ वहां मौजूद है, हर कोई सिमरन की बनी डिजाइन की तारीफ कर रहा है |चाहे वह ईयररिंग हो ,रिंग, नेकलेस या मांगटिका ,चाहे झुमकी |"मुझे वह वाली झुमकी दिखाना "एक लड़की ने सिमरन से कहा सिमरन ने व्हाइट मोतियों की झुमकी उस लड़की को दिखाएं| क्या मैं इसे पहन कर देख सकती हुँ ?|उस लड़की ने पूछा सिमरन ने हां कहा| क्या मैं झुमके पहने हुए एक फोटो ले सकती हुँ ?|सिमरन ने पहले मना किया फिर मान गई| उस लड़की ने वह फोटो अपनी मां को भेजी "मां यह वाली झुमकी कैसे लगी "|अरे!! वाह बेटा काफी अच्छा डिजाइन है !!!पास ही साहिल था| साहिल हां वह लड़की साहिल की बहन थी |आज साहिल की शूटिंग नहीं थी वह घर पर ही है अपनी मां के साथ| मॉ ने वह फोटो साहिल को दिखाई |साहिल को भी झुमके का डिजाइन काफी पसंद आया |पर अचानक!!!!!! उसकी नजरें उस फोटो पर टिक गई.

आखिर क्या था उस फोटो में???? क्या साहिल सिमरन को ढूंढ पाएगा ??क्या सिमरन और साहिल की मुलाकात दोबारा हो पाएगी ??? पढ़िए अगले भाग में......

आपको मेरी कहानी कैसी लगी मुझे बताइएगा!!

अगर आपको कहानी


पसंद आए, तो प्लीज इसे लाइक और शेयर कीजिए |साथ ही आप मुझे फॉलो भी कर सकते हैं


1 likes

Published By

Teena Suman

teenasuman

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

  • Vineeta Dhiman · 4 years ago last edited 4 years ago

    Waah, bahut badhiya story hai

  • Mithun kumar Muddan · 4 years ago last edited 4 years ago

    Today's best story. I really enjoyed it... Bahut mast hai maaza agaya

  • Teena Suman · 4 years ago last edited 4 years ago

    शुक्रिया आप दोनों को

Please Login or Create a free account to comment.