जहाँ कपड़ो से पहचाना जाने लगे इंसान का ईमान ।
नहीं ऐसा नहीं था हमारा हिन्दुस्तान ।
हिन्दू , बौद्ध , सिख , जैन ,ईसाई सबको मिलेगी नागरिकता सिर्फ़ शामिल नहीं हो सकेगा मुसलमान ।
नहीं ऐसा नहीं था हमारा हिन्दुस्तान ।
सभी धर्मों को सामानता का अधिकार हैं अनपढ़ वज़ीर ए आज़म एक बार तो पढ़ ले भारत का संविधान ।
नहीं ऐसा नहीं था हमारा हिन्दुस्तान ।
देश को धर्म के नाम पर बाँट कर अपने लोगो को पहुँचा दिया शमशान और क़ब्रस्तान ।
नहीं ऐसा नहीं था हमारा हिन्दुस्तान ।
हिन्दू , मुस्लिम , सिख , ईसाई इनको अलग करने का पूरा न होगा तेरा अरमान।
क्योंकि कोई धर्म नहीं सिखाता आपस मे बैर रखना , ये मिसाल सदा कायम रखेगा हमारा हिन्दुस्तान ।
अनेकता में एकता विश्व मे सदैव रहेगीं भारत की आन बान शान और पहचान ।
Shah Talib Ahmed
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.