#IChallengeyou #7th Article ( Importance of friends )

#IChallengeyou #7th Article ( Importance of friends )

Originally published in hi
Reactions 0
646
Shah  طالب  अहमद
Shah طالب अहमद 22 May, 2020 | 1 min read

Importance of friends : दोस्ती सिर्फ ख्याल से हम सब के मन में एक अलग ही जगाह रखती है , वाहिद यह ही ऐसा पहला रिश्ता होता है जिसको हम खुद चुनते है और इसी वजह से दोस्त हमारे दिल सबसे करीब होते है और हमारे रिश्तेदारों क रकीब होते है , इस रिश्ते की कोई हद नहीं होती यहाँ हम अपनी अच्छी और गलत सब बात सामने रखते है या साथ में गलत के बीच क फर्क को नापते है , दोस्ती के रिश्तों क लिए मेरे पास बहुत सरे उदहारण है चलिए उनमे से कुछ पर चर्चा करते है जो शायद हम सबके जीवन में सामान्य होंगे।

Example : जो व्यक्ति अपना जीवन अलग अलग समय में अलग अलग जगह बिताता है , उसके मित्रों की संख्या भी ज़्यादा होती है और यह आपके जीवन को सरल बनाने में बहुत ही महत्व्यपूर्ण भूमिका निभाते है , आप अपनी हर परिस्तिथि के बारे में अपने मित्र से खुल के बात करते है , उसकी सलाह लेते है और अच्छे और बुरे समय की आप बीती भी बता देते है।

ऐसा हम अपने किसी दुसरे रिश्ते में खुल कर कभी नहीं करते है , क्योकि सदा हमें हर रिश्ते की मर्यादा का ख्याल रखना पड़ता है।

अपने अगले आर्टिकल में हम प्यार के महत्त्वा को समझेंगे।

धन्यावाद

shah Talib Ahmed

0 likes

Published By

Shah طالب अहमद

talib

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.