Importance of curiosity : उत्सुकता का चुनाव हमारे जीवन शैली के अलग अलग समय अंतराल पर निर्भर करता है , यहाँ में आपके मन की उस छवि पर रौशनी डालूगा जो हम सब के जीवन में अपना गहरा प्रभाव रखती है , हमारे जीवन के परिणाम में उत्सुकता का एहम भूमिका होती है , जिनको ख्याल रखना बेहद ज़रूरी है।
Example : हम अपने जीवन में अगर कामयाबी की बात करे तो हम बचपन से ही क्लास १० और फिर क्लास १२ फिर कॉलेज और अच्छी नौकरी के लिए हमेशा उत्सुक किया जाता है , और इनसब क फल स्वरुप हमें अच्छी जीवन साथी और सफल जीवन के सपने दिखाए जाते है , परन्तु ये सब करने क बाद भी हमारे जीवन समाज में नब्बे प्रतिशत से ज़्यादा लोग जीवन से प्रसन नहीं होते है , क्योकि ये सभी बाते हमे कही जाती है और हम करते है , परन्तु असली उत्सुकता हमारे जीवन में सिर्फ अपने सपने को साकार करने की होती है जो केवल दस प्रतिशत लोग कर पाते है।
मेरा आप सबसे यही अनुरोध है की अपने जीवन की उत्सुकता को सदा जीवित रखे तथा अपने बच्चों के सपनो को भी साकार करने की उत्सुकता को बनाये रखे।
अपने अगले आर्टिकल में हम रिश्तेदार के महत्व की चर्चा करेंगे
धन्यवाद
shah Talib Ahmed
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.