तो ये मेरा वहम था कि तुम मुझे प्यार करते हो
तो ये मेरा वहम था कि तुम मेरा इंतजार करते हो |
करमों से गुजारिश है कि अब तो मुझ पर रहम कर
लम्हों से सिफारिश है कि अब तो मुझ पर करम कर |
न खेल यूँ ख्वाबों से मेरे कि मुझ पर
इतना तो तरस मेरे सनम कर |
तो ये मेरा वहम था कि तुम मेरे लिए
हर सरहद पार करते हो |
तो ये मेरा वहम था कि तुम मुझे प्यार करते हो |
तो ये मेरा वहम था कि तुम मेरा इंतजार करते हो |
कहा था, जो तूने कि तेरे संग सब कुछ हसीं से हैं
तैरते बादलों में भी हम हरे - भरे जमीं से हैं |
मुस्कुराती हैं आँखे और होंठों पे कुछ नमी से हैं
तो ये मेरा वहम था कि तुम वादे झूठे हजार करते हो |
तो ये मेरा वहम था कि तुम मुझे प्यार करते हो
तो ये मेरा वहम था कि तुम मेरा इंतजार करते हो |
सुरभि शर्मा
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.