WORLD'S TELEVISION DAY

Some words on television day

Originally published in hi
Reactions 0
190
Suhani Chadha
Suhani Chadha 24 Nov, 2021 | 1 min read

आओ बताती हूं तुमको क्यों लगी है टीवी की लत,

 छूटे अगर एक भी एपिसोड मन में होती उलट पलट।

 देखो जरा उसने 'अनुपमा' वाली साड़ी है पहनी,

 पहले कुछ सीख तो लो उससे मिसेस सहानी।

 बिग बॉस सा हो गया है माहौल हर घर का,

एक दूसरे से झगड़ते सब ढूंढे चुगली का मौका।

 अमिताभ बच्चन सबसे बढ़िया देते ज्ञान और इनाम,

 केबीसी ने जगाया सोए दिमाग बढ़ाया देश का नाम।

 तेजू और जैस्मिन की फिक्र नहीं है किसी को,

 उदारियां में तो बस भाएं उनकी ड्रेस सभी को।

 बरसों से चला आ रहा यह रिश्ता क्या कहलाता है,

 कितनी शादियां कितनी पीढ़ियां जाने कौन बताता है ।

कपिल शर्मा लाए अपनी मस्तानों की टोली,

 पेट में दर्द हो जाता सुनकर उसकी हंसी ठिठोली।

 मिस्टर राम और प्रिया की जोड़ी सबको भाती,

बड़े अच्छे लगते हैं हमें बस उन्हें बात समझ नहीं आती।

 हर लड़की चाहे 'सहर' जैसा सुंदर मेकअप करना,

 बुड्ढी हो गई उसकी नानी पर ना छोड़ा सवरना।

 चाहे कुछ भी कहो मोबाइल नहीं ले पाएगा टीवी की जगह,

 कोई ना कर पाता एंटरटेन हमको हमारी टीवी की तरह।

0 likes

Published By

Suhani Chadha

suhanichadha2

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.