दमकते दाँतो के लिए दंतकांति

दाँतो की समस्या सिर्फ देखनें में छोटी लगती हैं लेकिन जिनको होती हैं उनसे पूछिए, इसलिए टूथपेस्ट पर बात करना जरूरी हो जाता है।

Originally published in hi
Reactions 2
647
Sonnu Lamba
Sonnu Lamba 12 Nov, 2021 | 1 min read
Toothpaste Tsunami Dantkanti Tsunami writing tsunami

क्या बात है सीमा आज चुप हो, कुछ बोल ही नहीं रही हो, 

क्या बताऊँ रीमा, दाँत में दिक्कत है, बहुत दिनों से एक कैविटी थी, मैं भी लापरवाही बरतती रही और डॉक्टर के पास नहीं गयी, अब इसमें दर्द हो रहा है। 

तो ऐसा करो पहले तो डॉक्टर के पास जाओ और जो वो कहे वो करो और ये बताओ तुम टूथपेस्ट कौन सा यूज करती हो, 

कोई भी स्पेसिफिक नहीं है कुछ भी कर लेती हूँ, जो भी सामने आता है। 

बस ये रवैया सही नहीं है, तुम पतंजलि का दंत कांति यूज करो, छोटी मोटी दाँत और मसूडो़ की समस्या तो उससे यूँ ही सही हो जाती हैं, बस एक बात का ख्याल रखना कि रात में सोने से पहले दाँत जरूर साफ करना। 

अच्छा और कुछ बताओ दंतकांति के बारे में, 

पतंजलि दंत कांति पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड का उत्पाद है। यह एक हर्बल टूथपेस्ट है जिसमें आयुर्वेदिक अवयव शामिल हैं, इसे... 


अकारकर , बबूल , तोमर, नीम , पुदीना, लाउंग 

पिपप्ली , वज्रांति , बाकुल ,विदांग , हल्दी , पिलू 

माजुफल , मिलाकर बनाया गया हैं। 

ये सब तो ठीक है, तुमने इस्तेमाल किया तो अपना अनुभव बताओ, 

हाँ, मैने इस्तेमाल किया है तभी तो तुझे बता रही हूँ, 

मेरा अनुभव बहुत ही सकारात्मक है, और देख लेना तू खुद कुछ दिन बाद मुझे आकर बतायेगी अपना बेहतर अनुभव.. और बोलोगी,

"दमकते दाँतों के लिए दंतकांति"


©®सोनू लांबा

2 likes

Published By

Sonnu Lamba

sonnulamba

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.