द्वन्द...

सरे राह चलते चलते.. जीवन में, मिल जाता है कोई.. बिछडने को..

Originally published in hi
❤️ 0
💬 0
👁 883
Sonnu Lamba
Sonnu Lamba 06 Jul, 2020 | 1 min read
Life Love Story Relationships Romance Memories

"जाने कब से.. मैं परछाईयों को पकडने का शौक पाल बैठी ...वक्त गुजर गया है और गुजरा वक्त कभी वापिस नही आता ..जानती हूं मैं .. फिर उसकी यादो को सीने से लिपटाये रखने का क्या फायदा ...."?

क्यूं ..मुझे बात बेबात उसकी याद आ जाती है ..अदरक की चाय पीने का मन हो तो ,एकदम याद आ जाता है कि उसे अदरक वाली चाय ही पसंद नही थी , नही थी तो नही थी ..मुझे तो है ना .."

कितने दिन ..मैने उसके लिए अपनी पसंद छोडे रखी और उसने कभी कहा ही नही कि लाओ ..मैं भी चखकर देखूं ..कैसी लगती है ,तुम्हारी अदरक वाली चाय ..।

ऐसे ही ,वो हमेशा अपनी हर बात पर टिका रहता ,हर फैंसला ..केवल उसका होता ..और मैं मानती जाती ..कठपुतली सी ..मैं ,इतना सम्मोहित हो गयी थी उसके प्यार में ...।

और फिर ,अचानक एक दिन ..छोडकर चले जाने का फैंसला भी उसी ने ले लिया और चला ही गया ..बिन बतायें ..।

बताता भी तो ..क्या कर लेती मैं .."

नही मानती ..ये फैंसला उसका .."

तो क्या रूक जाता वो .."

क्या तब से ,अब तक कभी ठहरा ही नही ,कभी कोई ख्याल भी नही आया उसको कि उसके जाने के बाद ..क्या हाल हुआ होगा मेरा .."

फिर भी सोशल मिडिया सर्च में उसका नाम रहता है ..मेरे फोन में .."जब कुछ हाथ नही लगता तो उसके दोस्तो तक का भी नाम सर्च कर लेती हूं मैं ..शायद वहीं मिल जाये ,किसी पिक में हंसता ..खिलखिलाता .."

क्या उसे ये सब नही आता है ..क्या वो सर्च ओप्शन नही जानता ,और उसे सर्च करने की जरूरत भी क्या पडी ..मैं तो अभी भी उसी मोड पर खडी हूं ..जहां वो छोडकर गया था ..।

लेकिन जिसे लौटना होता है ...वो कम से कम बताकर तो जाता है ..।।

©® sonnu lamba

(मौलिक ..स्वरचित)

0 likes

Support Sonnu Lamba

Please login to support the author.

Published By

Sonnu Lamba

sonnulamba

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.