सुचि, फोटो फिल्टर करके ओर गोरा कर जरा, कम से कम लडके वालो को एक बार फोटो पंसद आयेगी तभी बात बढेगी आगे..""
"और फिर,उसके बाद मां...""
"इतने बयूटी पार्लर हैं..."अच्छा सा में मेकअप करा लेंगे.. "
हर वक्त मेकअप में घूमूंगी...उनके घर में..मैं फिर..""
"मां ...तुम भी...ऐसी बाते करोगी, मैने कभी सोचा नही था.. "
जानती हूं लाडो ....तीखे नैन नक्श ..अच्छी कद काठी, कोई कमी ना तेरे सलोनेपन में लेकिन दुनिया गोरे रंग पर ही रीझती है...सांवला रंग देखते ही रिजैक्ट कर देते हैं लड़के वाले.. "
मां... जब मुझे मोडलिंग एसाइनमेंट मिला था, तब भी तो सबने हतोत्साहित किया था मुझे कि सांवले रंग के साथ मोडलिंग में सफल नही हो सकती ... लेकिन आपने देखा ..कितना सफल इंवेट था वो.."उसने अपनी पिक मां के सामने रखते हुए कहा..""
और मां आपको मेरी शादी के लिए कहीं भी फोटो भेजने की जरूरत नही , एक लडका मुझे बहुत पसंद करता है...उसने आपकी सुचि को किसी मेकअप या फिल्टरड फोटो में नही देखा.. एकदम सामने से देखा है, हम साथ काम करते हैं... बस आप उससे मिल लो "मां.."।।
✍️Sonnu Lamba
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
छोटी और सटीक कहानी
थैंक्यू बबीता जी
Lovely read 😍
Thanks dear
Please Login or Create a free account to comment.