आदरणीय ...कलाम जी की 'अग्नि की उडान' पढी थी तो शिक्षको के प्रति सम्मान मे बहुत इजाफा हुआ...शिक्षक हमेशा से ही सम्मानजनक पेशा रहा है...इसमें कोई दो राय नही कि एक अच्छा शिक्षक अपने शिष्य मे छुपे हीरे को पहचानता भी है और तराशता भी है..।
कुछ विसंगतिया भी हैं ...हर क्षेत्र में होती हैं..। लेकिन आज उन पर बात नही करेंगें...। अभी राबर्ट फास्ट का एक कोटस पढा ...वो इस संदर्भ में बहुत सही लगा..।************************************
"दो तरह के शिक्षक होते हैं, एक वो जो आपको इतना भयभीत कर देते हैं कि आप हिल ना सके और वो जो आपके पीछे से थोडा सा थपथपा देते हैं और आप आसमान छू लेते हैं..!
~Robert forst
************************************
तो अगर आप शिक्षक हैं या बनना चाहते हैं तो अपनी पूरी सकारात्मकता के साथ इस क्षेत्र में आयें....और ऐसे ही शिक्षक बने जो अपने छात्रो की पीठ थपथपा के उन्हे आगे बढने को प्रेरित करते रहें...।
पेपरविफ से जुड़े सभी लेखको, पाठको, और पेपरविफ टीम को शिक्षक दिवस की बहुत बहुत शुभकामनायें💐💐
सीखने सिखाने का सिलसिला यूं ही चलता रहे...!!
@सोनू...🌸
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
Happy teacher's day
Same to you dear
Please Login or Create a free account to comment.