आइये माइक्रोफे़बल की ओर...!

All about microfable's of paperwiff. How to write?

Originally published in hi
Reactions 2
502
Sonnu Lamba
Sonnu Lamba 01 Apr, 2022 | 1 min read
Information Microfable's Guidelines

पेपरविफ पर लोगइन करने वाले सभी नयें लेखकों का बहुत बहुत स्वागत और आभार कि आप इस साइट पर आयें हैं। 

आइये.. हम आपको आज पेपरविफ के एक महत्वपूर्ण पार्ट माइक्रोफे़बल की सैर कराते हैं, और बातों बातों में आपको बताते हैं कि आप वहांँ कैसे लिख सकते हैं। 

जैसे ही आप लोगइन करते हैं तो आपको नीचें जो इमेज दी गयी है, वैसा होमपेज़ दिखता है। 

लिखने के लिए ऊपर की ओर ब्लैक कलर के टैब में "write" लिखा है। 

जब आप इस write tab पर क्लिक करते हैं तो आपको नींचे जो इमेज है उसकी तरह अपने नाम के साथ एक वेलकम नोट और दो कैटगरी दिखती हैं, स्टोरी और माइक्रोफेब़ल। 


माइक्रोफेबल क्लिक करके आप माइक्रोफेबल लिखने के लिए स्पेस प्राप्त करते हैं जैसा कि आप अगली इमेज में देख रहे हैं। 

ये स्पेस तीन भाग में बंटा है.. 

1. Title - यहाँ आप अपनी क्वोट से रिलेटिड एक यूनिक टाइटल लिखिए। 

2. Content - यहाँ पर आप पूरी क्वोट लिखिए। 

3. Caption - कैप्शन में आप वो लिखिए जो आपकी क्वोट की ऐशेंस है, जैसे अगर आप व्यवहार पर लिख रहे हैं तो व्यवहार, जीवन पर लिख रहे हैं तो, जीवन और अगर कोन्टेस्ट में लिख रहे हैं तो कोन्टेस्ट। 

उसके बाद आपको अपना ही लिखा हुआ अगली इमेज की तरह दिखेगा।

यहाँ आपको Ready to publish पर क्लिक करने से पहले थोडा रूक कर नीचें जो बटन्स दिख रहे हैं, उन पर ध्यान देना है। वहाँ से बहुत कुछ बदला जा सकता है। 

जैसे... Heading को बोल्ड कर सकते हैं। 

Content को large, small, verysmall कर सकते हैं। 

बैकग्राउंड कलर चेंज कर सकते हैं। 

और लास्ट में alignment कि आपको अपना कंटेंट कैसे शो करना है। 

ये सब सेटिंग्स आपके लिखे को सुंदर और आपके मन माफिक व्यवस्थित करने के लिए हैं। 

ये सब सेट करके आप Ready to publish क्लिक किजीए और आगे जो इमेज है उसकी तरह आपको अपना माइक्रोफेबल वहाँ दिखेगा।

फिर आप published पर क्लिक कर दिजीए तो फाइनली आपको अपना क्वोट मिलेगा देखिए 👇 

उसके बाद आप बैक नहीं करें प्लीज़, अपने प्रोफ़ाइल पर जाइये या ऊपर header पर कोने में microfable पर क्लिक करके अपना published quote देख सकते हैं, उसका ss ले सकते हैं। उसके ऊपर long Press करके लिंक शेयर कर सकते हैं और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उसको शो कर सकते है। 

इन केस आपको वो अभी भी सही नहीं लग रहा है या कोई टाइपिंग मिस्टेक हो गया है तो library में जाइये और edit कीजिए। 

Edit में भी आपको सभी ऊपर वाले स्टेप्स फिर से help करेंगें। 

कुछ जरूरी बातें-

*************

* अपनी quote के किसी भी part में ( #)हैशटैग प्रयोग मत कीजिए। 

*भाषा की कोई बाध्यता नहीं है जैसा कि आप जानते हैं कि ये एक vernacular site है तो आप किसी भी भाषा में अपनी बात लिख सकते हैं। 

* माइक्रोफेबल सैक्शन के लिए वीक में तीन बार contest होती हैं जिसमें topic दिया जाता है।

Bestquote को हमारे insta page (microfables) पर recognise किया जाता है और reward किया जाता है। इसकी विस्तृत जानकारी आपको उसी पेज़ पर दी जाती है। 

तो आप वहाँ हमारा पेज़ @microfables फोलो कर सकते हैं, पेपरविफ का मैन पेज़ @paperwiff फोलो कर सकते हैं। सभी से आपको guidance और informations मिलती रहेंगी। 


और अंत में -

आपने इतने प्रेम से ये ब्लोग पढा़, अपना अमूल्य समय दिया, उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद। 

हमें आपकी सुंदर सुंदर quotes का इंतजार रहेगा।

✍️sonnu lamba 

(writer & Member of Team paperwiff)

2 likes

Published By

Sonnu Lamba

sonnulamba

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

  • Kumar Sandeep · 2 years ago last edited 2 years ago

    बहुत ही बेहतर ढ़ंग से समझाया गया है। बहुत बहुत आभार

  • Deepali sanotia · 2 years ago last edited 2 years ago

    बहुत अच्छा

  • Shubhangani Sharma · 2 years ago last edited 2 years ago

    वाह क्या बात है..... एक दम सटीक जानकारी।

  • Sonnu Lamba · 2 years ago last edited 2 years ago

    बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏🙏

Please Login or Create a free account to comment.