लडकियां डॉक्टर हैं क्या....!

समाज में व्याप्त कुछ ऐसे सच है... जो बेहद अजीब हैं...! लेकिन क्यों...? सोचना जरूरी है..!

Originally published in hi
Reactions 2
706
Sonnu Lamba
Sonnu Lamba 21 Sep, 2020 | 1 min read
Life Awareness Toxic relationship Mental illness Social issues

केस 1...

डाक्टर साहब ..ओर कब तक दवाईयां खिलायें ..चार साल तो हो गये लगातार..इलाज कराते कराते..""

सागर के पिता ने चिंतित होकर पूछा...'"

मैने आप लोगो को पहले भी कहा था...आप दूसरी थैरेपीज...भी ट्राई किजीए..जो जीवन के प्रति उत्साह पैदा करें इसका...''

अवसाद की बीमारी में ...कईं चीजे एक साथ करनी होती हैं..""

दवाईंयों को जो काम करना है..वो कर चुकी हैं..""

इसको किसी जिम्मेदारी के काम में लगाइये... जीवन में कोई उद्देश्य जरूरी है..""

डाक्टर साहब ..क्या इसकी शादी कर दें''

मां ने चहकते हुए कहा...""

कुछ केसेज में शादी से भी ऐसे मरीजो में बेहद सकारात्मक बदलाव देखें गयें हैं...लेकिन मैं एज ए डॉक्टर आपको ये सलाह कैसे दे सकता हूं...'"

देख लिजीए...अगर आपको कोई लडकी मिलती है तो...""

*****************************

केस 2...

सुन रही हो राजू की मां...ये लडका हाथो से निकलता जा रहा हैं....रात भर घर से बाहर रहता है...यारी दोस्ती और नशा...बस...""

ना काम धंधे में ध्यान...ना किसी की फिक्र..""

मैं कहती हूं जी..""

इसकी शादी कर देते हैं...""

क्या बात करती हो..काम वाम कुछ करता नही..""

कौन देगा अपनी बेटी.."'

उसकी फिक्र आप छोडो..""

मैं बात चलवाती हूं...""

लेकिन...""

लेकिन वेकिन कुछ नही जी अब कोई तरीका नही बचा ..इसको सही राह पे लौटाने का ...जब जिम्मेवारी पडेगी ..खुद ही सही लैन पे आ जायेगा..""

हूं...""

*******************************

ऊपर के दोनो केसज में लडको की शादियां कर दी गयी...लडकियां मिल गयी...हां ..गरीबो की लडकियां ..बिना दहेज के ब्याह लेना ..उनके ऊपर एहसान ही तो है..।

फिर लडको की सब कमियां निभ जाती हैं..। ये लडके पता नही सही हुए या नही ...लेकिन इनके मां बाप ने अपनी जिम्मेदारी तो समय रहते एक सीधी सरल गुणी लडकी के हवाले कर दी..यही राहत की बात होगी उनके लिए..।

लेकिन उन लडकियों के बारें में कभी किसी ने सोचा जो इनकी पत्नियां बनी...उन्होने क्या क्या सहा और अपनी किस्मत समझकर सब सहा और अगर मायके में बताया भी थोडा बहुत तो ये कहकर चुप करा दिया गया कि तुम्हारी ससुराल में ओर तो कोई कमी है ही नही...भगवान का दिया सब कुछ है..।

कैसे उनके सपने टूटे..?

पति मिला लेकिन उन्हे जीवन साथी कभी मिला ही नही.."

और जीवन का एक बहुत ही अजीब उद्देश्य मिला उनको...एक मानसिक बीमार आदमी को सही करना जबकि उसने कभी कोई डाक्टरी पढी भी नही..।

क्या भारतीय लडकियां डॉक्टर होती हैं...जो हर ओर से निराश मां बाप अपने आवारा..नकारा..नशाखोर ..या डिपरेसिव लडके की शादी जरूर करा देते हैं....अंत में..।।

सोचने की जरूरत है गम्भीरता से...।।

©®sonnu Lamba


2 likes

Published By

Sonnu Lamba

sonnulamba

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

  • Kumar Sandeep · 4 years ago last edited 4 years ago

    मैम आपकी हर रचना का अंत एक सीख दे जाती है। यह रचना हमसे व इस समाज से एक गंभीर प्रश्न कर रही है।

  • Sonnu Lamba · 4 years ago last edited 4 years ago

    बहुत बहुत धन्यवाद संदीप 🌸🌺

  • Sampurna Sharma · 4 years ago last edited 4 years ago

    Bahootttt khoob Sonuji... Beautifully written!! ❤️❤️

  • Babita Kushwaha · 4 years ago last edited 4 years ago

    क्या कहूं निःशब्द हु पढ़कर। बहुत ही सत्य और सार्थक पोस्ट लिखी है आपने।

  • Shubha Pathak · 4 years ago last edited 4 years ago

    Bahut sahi aur sateek likha sonu👌 sach mein sochne ka vishay h😓

  • Varsha Sharma · 4 years ago last edited 4 years ago

    बहुत सही लिखा आपने क्योंकि समाज में ही यह चीजें बहुत हैं जिसकी वजह से कई लड़कियों का जीवन नारकीय हो जाता है

  • Avanti Srivastav · 4 years ago last edited 4 years ago

    एक बहुत जरूरी विषय को उठाया, और सही विशलेषण किया,👏👏👌

  • Sonnu Lamba · 4 years ago last edited 4 years ago

    बहुत बहुत धन्यवाद @avanti ji, @shubha, @sam, @Babita @varsha ji..... आप सभी दोस्तों का बहुत बहुत शुक्रिया.. 😍😍🌸🌸

  • Vineeta Dhiman · 4 years ago last edited 4 years ago

    Kadvi sachhai hai yeh toh... Very nice sonnu ji

  • Sonnu Lamba · 4 years ago last edited 4 years ago

    बहुत बहुत धन्यवाद विनिता जी,

Please Login or Create a free account to comment.