अरे ये क्या ..मैं कईं दिन से देख रही हूं ,तुम रोज मेरा पीछा कर रहे हो ,इस रास्ते पर .."
मैं ..मैने आपको कुछ बोला , मैं तो सडक पर चल रहा हूं ,
अच्छा ,सेम टाइम ,सेम जगह ,सेम रूट ,इतना इत्तेफाक तो नही हो सकता ..क्या तुम नये रहने आये हो ,यहां ..पहले तो नही देखा तुम्हे ..यहां .."
लेकिन चेहरा ,कुछ पहचाना सा है .."
चलो मैडम ..आपको कुछ तो याद हैं ."
क्या मतलब .."
मैने आपको फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजी थी फेबु पर..लेकिन आपने ऐस्सपैट नही की .."
ओह ..!
तो क्या .."
अजनबियों को ,मैं नही ऐड करती ,अपनी लिस्ट में ..."
आपने तो कहीं भी ,मैने मैसेज किया ,उसका रिप्लाए नही किया .."
क्या और क्यूं ,रिप्लाई करती ..नही लगा होगा मुझे रिप्लाई करने लायक .."
तो इस तरह पीछे चले आओगे ..कहां से आए हो ? ..अपने घर का ऐड्रेस दो .."
तुम नही जानती ,मैं तुम्हे कितना चाहता हूं .."
अच्छा ,ये पीछे घूम घूम कर चाहत चल रही है तुम्हारी .."
कोई बातचीत नही ,जानपहचान नही .."
मुझे तो तुम्हारी प्रोफाइल पिक को देखकर ही प्यार हो गया था .."
पहली बात तो फोटो देखकर कोई अच्छा लग जाता है ,लेकिन उसे प्यार नही कहते .."
और इतना टाइम वैस्ट कर रहे हो ,सोशल मिडिया पर भी पीछे पीछे घूम रहे हो और अब सडक तक आ गये ..कोई काम ,कोई गोल नही है ..जीवन में उसके पीछे भागो ,देखो अपनी उम्र देखो ,ये कैरियर बनाने की उम्र है ..तुम्हारी ,और मैं जरूर तुम्हारी बडी बहन की उम्र की हूं .."
"उम्र से क्या होता है ..उम्र कब से प्यार के बीच आने लगी .."
दूंगी कान के नीचे खींचकर एक झापड ..ये फिल्मी डायलाग रख अपने पास .."
पैरेंटस का नम्बर दे ,अपने ..अभी बात करती हूं .."
क्यूं ..? उनसे बात करने की इतनी भी क्या जल्दी ..मैं मना लूंगा उनको शादी के लिए .."
ठहर तू जरा ..पहले शादी कराऊं तेरी ,ओर तो सब कर लिया तूने दुनिया में आकर .."
आज के बाद ,इस तरह पीछा करते दिखा ना ,मेरा या किसी ओर लडकी का ...तब देखना ,तुझे सीधा पुलिस में देती हूं ,वही उतारेंगें तेरे प्यार का बुखार .."
अरे नही ,नही ...आप तो नाराज हो गयी .."
अभी भी आराम से समझा रही हूं ..घर जा ..अपनी लाइफ के बारे में सोच ...प्यार और इश्क ,समय से और दोतरफा ही परवान चढते हैं ,बेवजह लडकियों के पीछे घूमने और उन्हे परेशान करने से , नही ...।।
©® sonnu lamba
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
नारी शक्ति को नमन👌👌सभी नारी में इसी हिम्मत और ताकत की ज़रूरत है तभी बदमाशों को सबक सिखलाया जा सकता है।
आप छोटी उम्र में ये सब समझते हैं, ये बडी गर्व की बात है, आप दिनो दिन तरक्की करें और आपकी सोच ऐसे ही परिपक्व रहे @Kumar sandeep.
Please Login or Create a free account to comment.