लोकतंत्र....!
अर्थात जनता की सरकार, जनता के द्वारा..।
और सरकार चुनी जाती है, मतदान के ही द्वारा, अन्य कोई विकल्प है ही नही, आप सोशल मीडिया पर कितनी भी बकैती किजीए.. अपने पंसदीदा उम्मीदवार का समर्थन किजीए या जो पसंद नही है उनके खिलाफ हैट स्पीच लिखिए लेकिन अगर आप पोलिंग बूथ तक नही जायेंगें तो... सब बेकार है, मतलब की आपकी सरकार , आप ही ने नही चुनी..।
इसलिए सबसे पहले जागरूक होना है मतदाता को कि मतदान करना ही करना है, उसमें कोई ढील नही है,जाहिर है जो नियम कानून बने हैं अभी तक इस दिशा में, उन्हीं के तहत करना होगा तो वो सभी अर्हताएं आप पूरी करें..।
कोई कानून अनावश्यक है तो उसके खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठायें और उसमें संशोधन की मांग करें, और ये सब सैवांधनिक तरीके से हो, और उसके लिए जरूरी है जागरूकता...!
जागरूकता हर क्षेत्र में रखनी होगी, अपने क्षेत्र ,गांव,मौहल्ले की समस्याओं के बारे में, कानून व्यवस्था के बारे में, चुनाव में खडे होने वाले प्रत्याशी के बारे में..।
चुनावी नियम, कानून, और प्रक्रिया में तो समय समय पर संशोधन होते ही रहे हैं और आगे भी देशकाल परिस्थितियों के अनुसार होंगे ही, जो सबसे बडी दुविधा होती है वो ये कि चुनाव में जो प्रत्याशी खडे होते हैं उनका योग्य ना होना या योग्य ना लगना...!
इसलिए चुनाव आयोग को कुछ न्यूनतम योग्यता निर्धारित जरूर करनी चाहिए... दूसरी बात, अगर वो पुराने कैडिंडट हैं तो उनके पिछले कार्यकाल का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाये, संचार साधनो के माध्यम से, अगर नये हैं तो उन्होने अभी तक समाज के लिए क्या किया है, उनके विचार और उनका विजन व शैक्षिक योग्यता क्या है ताकि मतदाता को सहूलियत हो प्रत्याशी के चुनाव करने में..!
दूसरी ओर पढे लिखे युवाओं को राजनीति में कैरियर बनाने को प्रेरित किया जाये, उसके लिए जरूरी है कि इस क्षेत्र में जो भी भ्रष्टाचार है और, रहस्यमयी चीजें है उन्हें हटाया जाये, हर छोटी से छोटी प्रक्रिया पारदर्शी हो, सरकार का उद्देश्य हर हाल में देश की उन्नति और देशवासियों का ख्याल रखना ही हो, उचित वेतन मिलें, हर पद के लिए, बेवजह के खर्च बंद किये जायें तब कहीं आम जनता का भरोसा सरकार और सरकारी वक्तव्यों और उसके कामकाज में होगा..।
इसलिए सार रूप में यही कहूंगी कि लोकतंत्र के लिए मतदान बहुत जरूरी है, मतदान की प्रक्रिया एकदम पारदर्शी और आसान हो, अगर देशकाल और परिस्थितियों के अनुसार किसी संशोधन की जरूरत हो तो व्यापक सर्वे के बाद वो किया जाये और चुनाव में खडे होने वाले उम्मीदवारों का सही लेखा जोखा जनता के सामने प्रस्तुत किया जाये ..।
©®sonnu Lamba
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
बिल्कुल सही लिखा आपने
Thanks ,@pratik ji
सटीक लेखन
Thanks @namrata
nice
बहुत प्रभावित लेख
Thanks @preeti ji
Thanks babita ✨
Please Login or Create a free account to comment.