छलिया...कौन ,😱
...अपना कान्हा और कौन.......। देखो कैसे सताता है ...मैया यशोदा को...कभी भोली सूरत बना....कभी रोनी सूरत बना...और मैया कितनी भोली है ...हर बार छली जाती है..और जब अनायास ही कोई रहस्य प्रकट हो जाता है ...उस नन्हे बालक के परम सत्ता होने का तो बेहोश हो जाती है और जब पुनः होश मे आती है तो अपना कान्हा फिर बरगला देता है ...कुछ हुआ ही नही मैया...जाने क्यूं मूर्छित हो जाती हो...तुम्हे तो इस नन्ही जान की तनिक भी परवाह नही और मैया कान्हा को फिर गोदी मे लेके खूब लाड दुलार करती हैं......।
कभी कभी सोचती हूं कि ...कितनी धन्य थी मां यशोदा ...बहुत ही पुण्य आत्मा रही होगीं ...साक्षात ईश्वर को अपनी गोदी में खिलाया... और उनकी सभी बाल लीलाओं की साक्षी बनी ...और मां...एक साधारण मां का दर्जा ही ईश्वर के समान माना गया है..और वे तो ईश्वर की ही मां कहलायी ...आज कृष्णजन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मां यशोदा को बहुत ही प्यार भरा नमन🙏
आज के परिवेश में जब अपने आस पास देखती हूं तो ऐसी बाल सुलभ चेष्टाएं खत्म होती जा रही हैं...बच्चे भोले आज भी है और नटखट भी कुछ ज्यादा ही है ...लेकिन भोली शैतानियां नदारद है... कारण तो इसके बहुत बतायें जा सकते हैं..जमाना भी बहुत ज्यादा बदल गया ...ठीक उसी तरह जिस तरह पवित्र गंगा नदी भी मैली हुई जाती है...।
और फिर कान्हा तो हुए ही दुसरे युग में थे.. ...
लेकिन हुए थे ना ...ये धरती उनका स्पर्श पायी थी कभी ..हमारे लिए तो इतना ही काफी हैं...उन्हे महसूस करने को...इसलिए बदले बदले से इस युग मे भी हर बालक में कान्हा और हर मां मे यशोदा बसी है.. थोडी थोडी...बच्चे आज भी जब भोली सूरत ...बना के मां को कुछ कहते हैं तो कितनी भी स्मार्ट आधुनिक मां हो वो बलैया जरूर लेती है अपने नन्हे की...और बच्चो की रोनी सूरत तो मांओ से देखी ही नही जाती ...और बचपन छलिया ...मां का भोलामन जीत ही लेता हैं...।
इसलिए हर मां के भीतर बसी यशोदा मां को आज कृष्ण जन्मोत्सव पर बहुत बहुत बधाई 💐और सभी बालको मे बसे कान्हा को बहुत सारा लाड दुलार💐और प्यार भरी मनुहार...
जरा सामने तो आ ओ छलियें...यूं छुप छुप के छलने में क्या राज हैं..।।
गोविंद महारो है ...नंदलाल महारो हैं...☺
आप सभी को आनंद उत्सव कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत बहुत शुभकामनायें💐💐
©®Sonnu Lamba
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
Jai shri krishna 🙏🙏
Thanks dear
Beautiful 💐💐
Thanks @neha
Please Login or Create a free account to comment.