सोचती हूं कि.....
ये ज़िंदगी आसान होती तो कितना अच्छा होता
पर मुश्किलें न होती तो भी कौन सा अच्छा होता?
मुश्किलों से लडने में इक अलग नशा है
मुश्किलों को पार करने में भी मज़ा है
मुश्किलों से लड़कर ही हौंसला आता है
मुश्किलें को पार कर के ही सफलता मिलती है
जो मुश्किलें न हो तो जीत भी बेरंग लगती है
मुश्किलें न हो तो कामयाबी का कहां स्वाद आता है?
मुश्किलों के बिना कहां कोई परिश्रम कर पाता है
मुश्किलें हैं तो उनका सामना करने की
हिम्मत भी आ ही जाती है
मुश्किलों से ही जीवन में
बढ़ते रहने की प्रेरणा मिलती है
सरल और सहज मार्ग पर तो सभी चल देते हैं,
विजेता वही जो जीवन में दुर्गम राह अपनाता है।
Sonia Madaan ✍️
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
वाह
👌👌
Thanks Sonnu Lamba 😍
🙏😊 Sandeep
Very nice 💐💐
Please Login or Create a free account to comment.