मेरी ताकत।

मेरी जिद मेरी ताकत है पर तेरे लिए क्यों आफत है?

Originally published in hi
❤️ 0
💬 0
👁 709
Sonia Madaan
Sonia Madaan 02 Mar, 2021 | 1 min read
Hindipoetry Ability #soniamadaan Woman Inspiring Selfbelief

मेरी जिद मेरी ताकत है

पर तेरे लिए क्यों आफत है?

मेरे सपने मेरे अपने

इनसे तेरी खुशी में क्या रुकावट है?

राह धूमिल सही, सफर बोझिल सही

पर दिल में कुछ कर गुजरने की चाहत है,

भावनाओं के समंदर में बह जाना नहीं है

मुझे अपनी मंजिल से दूर जाना नहीं है,

धीरे-धीरे सही, पर कदम न रुकेंगे

तेरी मर्जी के आगे अब हम न झुकेंगे,

अहंकार कहते हो जिसे वह मेरा स्वाभिमान है

जीवन की पूंजी मेरा आत्मसम्मान है,

वक्त को मुट्ठी में कर सकते हैं या नहीं, क्या पता?

पर इन उंगलियों में

वक्त और सोच बदलने की पूरी काबीलियत है!


0 likes

Support Sonia Madaan

Please login to support the author.

Published By

Sonia Madaan

soniamadaan

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.