Sonalika Panda
Sonalika Panda 07 Dec, 2020
आज भी है मुझे तेरा इंतजार
आज भी है मुझे तेरा इंतजार , जैसे सर्द हवाओं में हो गर्मी सा एहसास , तेरे गुलाबी खतों में है आज भी तेरी ख़ुशबू , मेरे यादों के पिटारों में हैं तेरी ही बातें , मोहब्बत के खातों में है सिर्फ़ तुम्हारा हिसाब ,आज भी है मुझे तेरा इंतजार, हाथों में जो था हाथ तुम्हारा, ना थी जग की चिंता ना कोई मनुहार , काश कि तुम आज भी साथ होते और हर क़दम पर मेरे पास होते , तेरे जीवन रूपी नईया में दिए कि बात्ती की तरह ही जलती मैं , रात के अंधेरों में उजालों की तरह आज भी खिलती मैं , आज भी है मुझे तेरा इंतजार , कभी ना खत्म होने वाला प्यार , तेरे प्रेम की पाती में कब तक यूं ही जलती रहूंगी मैं , एक आस लिए कब तक तड़पती रहूंगी मैं , इंतजार की घड़ियां कब तक गिनती रहूंगी मैं, मेरे इस निश्चल प्रेम को और इंतजार ना करा तू , बस अब जल्द ही लौट आ तू मुझे और ना तड़पा तू ।

Paperwiff

by sonalikapanda

07 Dec, 2020

प्रेम कविता

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.