श्रीराम...मेरी पहचान... मेरा धर्म हैं श्रीराम 🙏🙏

श्रीराम....मेरा तो धर्म हैं प्रभु श्रीराम 🙏🙏

Originally published in hi
Reactions 1
482
Smita Saksena
Smita Saksena 12 Aug, 2020 | 1 min read

वो हैं गौरव, मान हैं जन जन के ऐसे हैं मेरे

प्रभु श्रीराम,

हर भारतवासी की युगों-युगों से हैं पहचान

मेरे श्रीराम,

त्याग के एक सच्चे उदाहरण सदियों से रहे हैं

मेरे श्रीराम,

अहंकारी रावण के लिए बने काल के समान

प्रभु श्रीराम,

तो वहीं शबरी के जूठे बेर प्रेम से खाए ऐसे हैं

प्रभु श्रीराम,

निभाई हर मर्यादा जिन्होंने वो पुरुषोत्तम हैं मेरे

प्रभु श्रीराम,

हनुमानजी व भक्तों के हृदय में साक्षात विराजें

प्रभु श्रीराम,

लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के परम श्रद्धेय भ्राता हैं

प्रभु श्रीराम,

माता सीता की पवित्रता पर आंच ना सह सके

प्रभु श्रीराम, 

ली अग्नि परीक्षा अपनी परमप्रिया की स्वयं ऐसे

मेरे श्रीराम,

कोई सिया को ना दे दोष, अपयश सहे स्वयं ऐसे

प्रभु श्रीराम,

एक ओर प्रजा, दूजी ओर सिया हो बड़े विवश

प्रभु श्रीराम,

हृदय को कर पाषाण अटल धर्म की राह चले

प्रभु श्रीराम,

किया न्याय व कर्त्तव्य का निर्वाह ऐसे तपी-त्यागी

प्रभु श्रीराम,

राम ही सत्य हैं, राम तपस्वी, मेरा तो धर्म ही हैं

प्रभु श्रीराम,

रामराज्य सा फिर बने खुशहाल देश, पूरी करें ये

बस प्रार्थना प्रभु श्रीराम।

🙏🙏जय श्रीराम.. 🙏🙏....जय श्रीराम🙏🙏

स्वरचित

स्मिता सक्सेना

बैंगलौर

1 likes

Published By

Smita Saksena

smita saksenal58p

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.