मेरी प्यारी बेटी,
आज तुमको ऐसे चिट्ठी लिखने का मेरा एक ख़ास उद्देश्य है कि मै तुमसे कुछ ऐसी बातें सांझी करना चाहती हूँ जो तुम्हे जीवन जीने के लिए प्रेरित करने के अलावा मुश्किलों से लड़ना भी सिखाएंगी।तुम अब इतनी बड़ी हो गई हो कि मेरी इन बातों का अर्थ अच्छी तरह से समझ सकोगी। ये चिट्ठी तुम हमेशा अपने पास रखना मै रहूँ कि नहीं ये चिट्ठी तुमको मेरे हमेशा तुम्हारे साथ होने का एहसास कराएगी।
अब तुम बड़ी हो रही हो नित नयी चुनौतियाँ तुम्हारे सामने आएंगी जिनसे लड़ने में हम हमेशा तुम्हारा साथ देंगे पर अब तुमको खुद से भी इनका सामना करना आना चाहिए क्योंकि असली दुनिया में सब तरह के लोग मिलेंगे तुमको अच्छे भी और बुरे भी और दो चेहरे वाले लोग भी ,तुमको कैसे उनसे व्यवहार करना है ,सीखना होगा तुम्हे खुद से क्योंकि ज़िन्दगी इतनी आसान नहीं है।
हर कोई अपने अनुभवों से सीखे गए ज़िन्दगी के महत्वपूर्ण पाठ और जीवन- मूल्यों को अपने बच्चों को सिखाता हैं और यही मै भी चाहती हूँ कि तुम भी इन बातों को जानो पर सीखो अपने ही आप।हमेशा हम पर न निर्भर रहकर तुम स्वयं को एक ऐसी शख्सियत बनाओ कि लोग तुमको मिसाल के जैसे लें। हमेशा सकारात्मक रहो, कभी भी किसी का दिल न दुखाओ और हमेशा सबकी इज़्ज़त करो।
मुझे बहुत गर्व महसूस होता है तुमको एक आत्मविश्वास से भरी लड़की के रूप में देखकर जो अपने जीवन की उस दहलीज़(टीनएज) पर खड़ी है जहाँ वो खुद को साबित करने की पूरी कोशिश कर रही है वो भी बिना किसी दबाव में आये क्योंकि अक्सर टीनएज बच्चे भ्रमित हो जाते हैं, पर तुमने स्वयं के लिए लक्ष्य तय कर रखें हैं। भविष्य के लिए मैं उम्मीद करती हूँ कि तुम खुद की ऐसी पहचान बनाओगी जो एक नयी सोच, नई दिशा के साथ निरंतर आगे बढ़ेगी पर साथ ही अपनी जड़ों से सदैव जुड़ी रहेगी क्योंकि सफल वही होते हैं जो कुछ नया करते हैं पर अपनी जड़ों को कभी नहीं छोड़ते। और इसमें तुम्हारे सामने कई परेशानियां आएगी कभी कभी कुछ ऐसे लोग ही तुम्हे पीछे खींचने की कोशिश करेंगे जो तुम्हारे अपने कहलाते है तब दिल टूटेगा, मन दुखेगा पर तुम घबराना नहीं और डरना बिल्कुल भी मत पूरे आत्मविश्वास से अपने लक्ष्य को साध कर आगे ही बढ़ते जाना क्योंकि अगर हम हमेशा पहले जैसा ही करेंगे तो पहले से बेहतर कैसे कर पाएंगे किसी को तो कदम बढ़ाना ही होगा नयी मंज़िलों की ओर नए रास्ते बनाते हुए।
तुमको परिस्थितियों को अपने हिसाब से करना होगा , ना कि किसी अनजान भय से डर कर बैठ जाना ,चाहे वो छेड़छाड़ हो या लगातार दी जाने वाली अनर्गल सलाहें।
आज भी ऐसे लोग हैं जो कहते हैं कि लड़कियां कभी लड़कों की बराबरी नहीं कर सकती तो आज मै तुमको ये बताना चाहती हूँ कि बेटू , तुमको लड़को के जैसा बनने की कोई जरूरत नहीं है हम लड़कियों को भगवान ने लड़की का जन्म दिया है तो किसी विशेष कारण और महत्व की वजह से। लड़को से हमको कोई प्रतियोगिता या तुलना करने की जरूरत नहीं क्योंकि लड़को का अपना एक विशेष महत्व है और लड़कियों का अपना ,ये सिर्फ एक मानसिकता है। अगर लड़के लड़की दोनों की समाज में बराबर से जरूरत न होती तो शायद भगवान दोनों को इस दुनिया में नहीं भेजते सिर्फ किसी एक से ही दुनिया चल जाती। मगर ऐसा नहीं है इसलिए अगर कभी जीवन में ऐसी कोई स्थिति आये जहाँ तुमको कोई इस चीज़ के बारे में सलाह देने की कोशिश करे तो साफ़ बताओ कि हर किसी का एक महत्व होता है वैसे ही तुम्हारा भी है बिना किसी लाग लपेट के।
तुम भाग्य में विश्वास जरूर रखना , लेकिन ये भी जानो कि कड़ी मेहनत का हमारे जीवन में बहुत ही ज्यादा मूल्य है, बिना कर्म किये तो एक निवाला भी हमारे मुँह में नहीं जाता।
तनाव और मानसिक दबाव को खुद पर कभी हावी न होने देना, कभी भी नहीं,चाहे वो पढाई हो ,तुम्हारा भविष्य में बनने वाला करियर या कुछ और, क्योंकि पढाई में अच्छे नंबर यूँ तो तुम हमेशा लाती रही हो और हमेशा ही हमें तुमने गौरवान्वित किया है पर फिर भी कभी कम नंबर भी आये तो घबरा कर कभी गलत राह मत चुनना। हमसे बात करना ,साँझा करना अपनी परेशानी। हमारे लिए तुम महत्वपूर्ण हो कोई नंबर या ग्रेड्स नहीं। ये ग्रेड्स कभी भी ऊपर नीचे हो सकते हैं पर तुम हमेशा हमारी बेटी ही रहोगी ,हमारा प्यार और विश्वास कभी ऊपर नीचे नहीं होगा तुम्हारे प्रति।
तुमको चाँद, तारे, ग्रह बहुत पसंद हैं न शायद इन्ही से तुम्हारे सपनो को उड़ान मिलती है पर सपने पूरे करने के लिए कभी तुम कोई समझौता न करना। जो अगर तुमको इस बात का विश्वास है कि तुम अपने इन सपनो को पूरा कर सकोगी फिर भी कभी ऐसा भी होगा कि दूसरे तुम्हारे निर्णय का उपहास करेंगे तुम्हे उससे डिगाने की कोशिश करेंगे पर तुममे वो साहस होना चाहिए कि किसी की बातों से यूँ ही प्रभावित न हो सोचो समझो जो सही हो वही करो।
और हाँ, जीवन में अच्छा समय भी आता है और बुरा भी दोनों को ही कैसे देखती हो तुम ये पूरी तरह तुम पर ही निर्भर करता है क्योंकि अगर अच्छा समय हमेशा नहीं रहता तो बुरा समय भी हमेशा तो नहीं रहेगा न। तुमको बस थोड़े संयम और धैर्य से उसे निभाना होगा ,बुरा समय भी कभी-कभी हमें कुछ सिखा कर जाता है और अच्छा समय हमें आनंद और अच्छी यादें देकर जाता है फर्क सिर्फ हमारे नज़रिये का है कि हम उसे कैसे लेते हैं। अभी तो तुम बहुत छोटी हो पर ये सब सीखने का यही सही वक़्त है, उम्मीद करती हूँ इन बातों को तुम समझोगी।
जीवन के सभी अवसरों को अपनी बुद्धि और दिल का प्रयोग करके अपने अनुकूल बनाओ और सफलता प्राप्त करो।
ढेर सारा प्यार
तुम्हारी माँ
स्मिता सक्सेना
बैंगलौर
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
Bahut pyara patra, ek beti ke naam. Ladki ko ladke jaise banne ki zarurat nahi...bilkul sahi...dono ka apna apna mahatva hai.
Please Login or Create a free account to comment.