टेक्नोलॉजी एंड टूल्स की जानकारी हमेशा से अंग्रेजी में उपलब्ध रही है, जिसकी वजह से अन्य भाषाओ के लोगो के लिए वो जानकारी समझना मुश्किल रहता है। उनको कुछ नया सीखने, समझने या लिखने के लिए पहले एक नई भाषा की जानकारी होना बहुत जरुरी हो जाता है।
टेक्नोलॉजी के साथ अंग्रेजी से अलग किसी अन्य भाषाओं का प्रयोग हमेशा कठिन रहा हैं , जिसमे से एक सबसे पहली समस्या ये आती है की हम अपनी भाषा में किस प्रकार टाइप करें ?
इस छोटी सी समस्या पर मैंने कुछ जानकारी जुटाई है शायद आप लोग के लिए कुछ मददगार होगी। इन टूल्स की मदद से सिर्फ आप हिंदी ही नहीं बल्कि पंजाबी, तमिल, गुजराती आदि भाषाओं में भी लिख सकते है।
मोबाइल फ़ोन यूजर के लिए
फोन पर हिंदी में टाइप करने के लिए आपको फोन में गूगल प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन इनस्टॉल करना होगा , जिसका नाम है "गूगल इंडिक किबोर्ड" (Google Indic Keyboard)"
आप इस लिंक पर क्लिक करके भी सीधे प्ले स्टोर पर जा सकते है।
इनस्टॉल करने के बाद एप्लीकेशन में दिए गए स्टेप आप फॉलो कर सकते है। आप नीचे दी गयी वीडियो की भी मदद ले सकते है।
कंप्यूटर यूजर के लिए
कंप्यूटर पर ज्यादातर लोग क्रोम ब्राउज़र (Chrome browser) का प्रयोग करते है, आपको ब्राउज़र में टाइप करने के लिए क्रोम ब्राउज़र के लिए एक एक्स्टेंशन अपने ब्राउज़र में इनस्टॉल करना होगा।
आप इस लिंक से एक्स्टेंशन को डाउनलोड करके अपने क्रोम ब्राउज़र में आसानी से हिन्दी लिख सकते है , आप नीचे दी गयी वीडियो की भी मदद ले सकते है।
अन्य टूल्स
अगर आप इनस्टॉल वगैरा से बचना चाहते है और आपको कोई बेहद सीधा और सरल तरीका चाहिए तो इसके लिए इंटेरनेट पर कई वेबसाइट है जहाँ पर आप बिना किसी डाउनलोड या इनस्टॉल के हिंदी लिख सकते है।
मेरी जानकारी के अनुसार कुछ वेबसाइट नीचे दी गयी है
- http://www.quillpad.in/editor.html
- http://www.easyhindityping.com/
- http://indiatyping.com/index.php/hindi-typing
उम्मीद है ये जानकारी आप लोगो के लिए उपयोगी साबित होगी , हो सकता है आपके पास भी हिंदी में टाइप करे को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हो तो आप कमेंट करके जरूर बताएगा।
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
संदेशपरक आर्टिकल
👌👌
Please Login or Create a free account to comment.