Paperwiff ने खोजी मेरे मन में कस्तूरी

Paperwiff की यादें....

Originally published in hi
Reactions 1
587
Shubhangani Sharma
Shubhangani Sharma 30 Mar, 2021 | 1 min read
#Love for paperwiff and memories of paperwiff

"कोरोना वायरस के बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री ने 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की है..."


यह समाचार सुनते ही मन धक्क से रह गया। इक्कीस दिन सब घर पर ही रहेंगे ये सोच सोच कर खुशी से ज़्यादा चिंता हो रही थी। ना कोई काम वाला आ सकता है। ना मैं अपने स्कूल जा सकती हूँ। उफ़्फ़ मेरा तो सिर ही घूम गया था।


शुरू के कुछ दिन तरह तरह का भोजन बनाने में, और घर के काम काज में बीत गया। पर जैसा कि मुझे मेरा अध्यापन ख़ुशी देता था मैं उसके लिए बेचैन हो उठती।


पर सबको मेरे घर पर रहना बहुत अच्छा लगा। मैं एक फुल टाइम गृहणी का किरदार अच्छे से निभा रही थी। घर के बड़े, पति, बच्चे सब इस लॉक डाउन को लंबी छुट्टियां मान प्रफुल्लित थे।


हाय रे...किसी को मेरी व्यथा नज़र नहीं आ रही थी। मन विचलित हो रहा था...मैं कहीं खो रही थी।


तभी फेसबुक पर कुछ कहानियां पढ़ी, फिर कुछ और पढ़ी और पढ़ती रही। अपने अंदर एक ऊर्जा का अनुभव करने लगी। एक सकारात्मकता चित्त में घर करने लगी। फिर धीरे धीरे ये पढ़ने का सिलसिला लिखने में तब्दील हो गया। फ़िर मेरे एक परिचित ने मुझे paperwiff के बारे में बताया। और मैंने paperwiff पर पहली बार अपनी कविता प्रकाशित की। फिर क्या था, मैं दिन भर विचारों में खोई रहती। ना घर की खींचातानी व्यथित करती ना किसी की तानाकशी। बस, मैं विचारों में गोते लगाते लगाते तैरना सीख रही थी। रोटियों में कविताएं दिखने लगी, और चाय के उबलने के साथ कहानी के किरदार रचने लगी। सभी को मेरे बदले हुए रवैये से हैरानी होने लगी। फिर एक शाम लॉक डाउन के कठिन समय में जब काम करते हुए मैं गीत गुनगुना रही थी, मेरे पति परमेश्वर ने पूछा, "क्या बात है, आजकल बहुत चहक रही हो?? कोई मिल गया क्या??" मैंने इतराते हुए कहा, "हाँ, मेरे भीतर खुशी की कस्तूरी मिली है।"

मुझे ख़ुशी ही नहीं मेरे लेखन को निरंतरता भी मिली। कई microfable contest की winner होने के साथ साथ literature fest में सर्वाधिक microfable लिखने वाली लेखिका बनी और फिर पहली "Marathon Writer" ।

ये सारे खुशी के पल paperwiff ने दिए हैं। साथ ही एक आत्मविश्वास भी।

किसी एक याद में यह सफ़र बाँधना मुश्किल है। धन्यवाद paperwiff मेरे मन के अंदर की कस्तूरी को ढूंढने के लिए।





1 likes

Published By

Shubhangani Sharma

shubhanganisharma

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.