मैं तुम्हारी थी

एक आम कहानी...

Originally published in hi
Reactions 1
567
Shubhangani Sharma
Shubhangani Sharma 17 Mar, 2021 | 1 min read
Partners Equality # Love # acceptance

तुम कहते हो हम पहले से ना रहे,

बदलने की तुम्हारे लिए,

गुज़ारिश तुम्हारी ही थी।।


हमनें हर मोड़ पर,

थामना चाहा तुम्हें,

पर भागकर दूर जाने की...

ख़्वाईश तुम्हारी थी।।


हर रोज़ हम, गलते, टूटते,

बिखरते रहे...

तुम्हें बटोरने की ये...

नाकाम कोशिश हमारी थी।।


तुम्हें उंगलियों से तो,

छू लिया करती थी...

पर जो लपेटे थी तुम्हारी रूह को,

वो चादर तुम्हारी थी।।


ताउम्र तुम्हारा मरकज़ ए निगाह...

मेरा अदब ही रहा।

बस बेअदब होने की,

आदत तुम्हारी थी।।


जिस तरह तुम,

हक जताया करते थे मुझपर,

मेरी भी तो तुमपर...

उतनी ही हक़दारी थी।।


अब कहते हो मैं पहले सी नहीं रही,

मेरे अहम को संभालने की,

तुम्हारी भी तो ज़िम्मेदारी थी।।


तुम कामयाब, कामयाबी तुम्हारी,

फिर नाकामयाबी में,

मेरी क्यों हिस्सेदारी थी।।


मैं उठी तो दबा दिया तुमनें,

मेरे हर लफ्ज़ पर,

तुम्हारी पहरेदारी थी।।


यक़ीन करो तुम्हें सिर्फ़..

दो घड़ी बैठना था पास मेरे, 

मैं सदियों से बस तुम्हारी थी।।


शुभांगनी शर्मा

1 likes

Published By

Shubhangani Sharma

shubhanganisharma

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.