मातृभूमि के वीरो को नमन

हंदवाड़ा के शहीदों को शत-शत नमन...🙏🙏 माँ भारती पर कुर्बान हुए उन शहीदों को मेरी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि। #देशभक्ति #बलिदान #श्रद्धांजलि #शहीद #मातृभूमि

Originally published in ne
Reactions 0
1150
Shorabh Bairagi
Shorabh Bairagi 06 May, 2020 | 0 mins read

हे वीर तुम्हे शत शत वंदन

हे वीर तुम्हारा शत शत अभिनंदन

मातृभूमि पर जो तुमने शीश नवाया है

पराक्रम जो तुमने दुश्मन को दिखलाया है

धन्य तुम्हारा यह जीवन जो काम देश के आया है

ये गौरवमयी स्वर्णिम बलिदान तुम्हारा है

बर्फ़ीली वादियों का चक्रव्यूह

तुम्हे कहाँ रोक पाया है

तपति रेतीली भूमि में भी

पैर ना तुम्हारे डगमगाए है

वही खून है वही गौरव है

वही महाराणा प्रताप की बज्र सी छाती है

तुम धोखे से वार करके बहादुरी अपनी बतलाते हो

पर नापाक इरादों को तुम्हारे ना पूरा हम होने देंगे

फिर कुछ लाल आज भारती पर कर शीश कुर्बान गए

अपने खून के कतरो से माँ की गोदी कर लहूलुहान गए

यह दर्शय देख अम्बर भी आज फुट फुट कर रोया है

इस मैले आँचल को उसने अपने अश्कों से धोया है

कश्मीर की इस घाटी में खेल जो तुम ये रचाते हो

लहू जो तुम ये बहाते हो अब ये शोला बनकर दहकेगा

आतंक का नामो निशान मिटाकर ही अब ये दम लेगा

तभी ये गुल हमारा फूलों से महकेगा और शांति से चहकेगा

कोटि कोटि नमन उनकी माँ को

जिनके पूतों ने बलिदान दिया

माँ के दूध का कर्ज अपनी कुर्बानी से अदा किया

नतमस्तक उनकी शहादत पर जिन्होंने ये बलिदान दिया

हे भारत नंदन तुझे शत शत वंदन

कोटि कोटि तेरा अभिनंदन

हे वीर तुम्हे शत शत वंदन

हे वीर तुम्हे शत शत वंदन

0 likes

Published By

Shorabh Bairagi

shorabh

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.