Mother Tongue.

Originally published in hi
Reactions 0
589
Shakeb
Shakeb 15 Sep, 2019 | 1 min read

गर्व से कहो तुम्हे हिन्दी बोलने मे शर्म नही महसूस होती है ;

तुम्हे गर्व होता है हिन्दी बोलकर ;

हमारी पीढी एक ऐसी दिशा मे जा रही है जहा दूसरी भाषा को ज्यादा मह्त्व देकर खुद की हिन्दी भाषा को बोलने मे संकोच करते है ।

मै किसी भी भाषा के खिलाफ नही हुँ , सभी भाषा का अपना एक अलग स्थान है लेकिन किसी और भाषा को अपना कर अपनी खुद की भाषा को हीन भाव की नजरो से देखना उचित नही समझता ।

आज कल की पीढी दो शब्द अंग्रेजी के जान लेते है तो उन्हे हिन्दी बोलने वाला गंवार, अनपढ़ लगता है ।

इज्जत करो हिन्दी बोलने वालो की ;

खुद की संस्कृति, भाषा का अपमान करके आप खुद का अपमान करते है ।

हिंदुस्तान के वासी हो हिन्दी हमारी भाषा है;

और मुझे इसपर गर्व है !


I want all of you to focus on the line that I have written below :-

"If you talk to someone in a language he or she understands, that goes to the person’s head. If you talk to somebody in his or her language, that goes to the heart."

0 likes

Published By

Shakeb

shakeb

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.