गर्व से कहो तुम्हे हिन्दी बोलने मे शर्म नही महसूस होती है ;
तुम्हे गर्व होता है हिन्दी बोलकर ;
हमारी पीढी एक ऐसी दिशा मे जा रही है जहा दूसरी भाषा को ज्यादा मह्त्व देकर खुद की हिन्दी भाषा को बोलने मे संकोच करते है ।
मै किसी भी भाषा के खिलाफ नही हुँ , सभी भाषा का अपना एक अलग स्थान है लेकिन किसी और भाषा को अपना कर अपनी खुद की भाषा को हीन भाव की नजरो से देखना उचित नही समझता ।
आज कल की पीढी दो शब्द अंग्रेजी के जान लेते है तो उन्हे हिन्दी बोलने वाला गंवार, अनपढ़ लगता है ।
इज्जत करो हिन्दी बोलने वालो की ;
खुद की संस्कृति, भाषा का अपमान करके आप खुद का अपमान करते है ।
हिंदुस्तान के वासी हो हिन्दी हमारी भाषा है;
और मुझे इसपर गर्व है !
I want all of you to focus on the line that I have written below :-
"If you talk to someone in a language he or she understands, that goes to the person’s head. If you talk to somebody in his or her language, that goes to the heart."
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.