कमाल हो गया

Love poetry

Originally published in mr
Reactions 0
389
Seema sharma Srijita
Seema sharma Srijita 04 Feb, 2021 | 1 min read
1000poems

तुमने छुआ तो कमाल हो गया |

शर्म से चेहरा सुर्ख लाल हो गया ||


तुम्हारी मौहब्बत की सौगात जो मिली 

दिल मिरा साहिब मालामाल हो गया ||


आये जो करीब बढी़ दिल की धड़कनें 

इश्क में अपना तो बुरा हाल हो गया ||


रोशन है घर मिरा जुगुनु की चमक से 

देख लोगों के मन में बबाल हो गया ||


जी न सकेगें हम बिन अब सनम के |

मन में पुख्ता अब ये ख्याल हो गया ||


खुशियों ने सजाया मिरे घर का आंगन |

अपनों के ही मन में मलाल हो गया ||


समझाया तो था हमने दिल को बहुत |

तिरी इक नजर से हलाल हो गया ||


सीमा शर्मा " सृजिता"

0 likes

Published By

Seema sharma Srijita

seemasharmapathak

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.