बुरी मां

अपनी बेटी के लिए एक मां के मन के भाव

Originally published in hi
Reactions 0
472
Seema sharma Srijita
Seema sharma Srijita 12 Feb, 2021 | 1 min read
1000poems Nari

बडे़ हैं वो जबाब मत देना 

पति है वो जो कहे कर देना 

ससुराल ही अब तुम्हारी दुनिया 

उनमें बसी अब तुम्हारी खुशियां

आंसु अगर आये तो पी जाना 

कोई कुछ भी कहे चुप जी जाना 

घर की बात घर में रखना 

इज्जत की ख़ातिर हमेशा झुकना 

तुम संस्कारी बहु बनकर दिखाना 

मन की बात न किसी को बताना 

पति का अधिकार है तुम पर

मारा तो क्या है प्यार भी तुम पर

तुम दो कुलों की लाज रखना 

चेहरे पर बस मुस्कान रखना 

तुम नारी हो झुकना होगा 

कह दो ख्याबों को रूकना होगा |


नहीं सिखाया मैंने ये सब 

अपने जिगर के टुकड़े को 

नहीं देनी उदासी की सौगात 

बिटिया के प्यारे मुखड़े को 

मैंने सिखाया सर्वोपरि आत्समम्मान 

न करेगी समझौता वो मेरी नन्ही जान 

वो चुनेगी अपने लिए खुला आसमान 

भरेगी सपनों की स्वछंद उडा़न 

बिन बात में कभी न झुकना 

बेइज्जती हो जहां ,गालियां मिले 

उस जगह तु कभी न रूकना 

मन ही मन तु कभी न घुटना 

हारना नहीं और कभी न टूटना 

लक्ष्मी है तु ये समझ लेना 

अपने अधिकार छीन लेना  

कोई नहीं होता जहां में भगवान 

तेरी ही तरह सब है इन्सान 

खूब हंसना खुलकर मुस्कराना, 

मगर किसी का दिल न दुखाना 

देना सम्मान और बदले में पाना 

सपने पूरा करने का जज्बा दिखाना 


तु जिम्मेदारी हमारी ये घर तेरा है 

जब चाहें आ फैसला ये मेरा है 

नहीं करना किसी के लिए 

तु खुद को कुर्बान 

बडे़ नाजों से पाला हमने 

तु है हमारी जान 

मैंने जो सीखा न तुझे सिखाऊंगी 

ज्यादा से ज्यादा बुरी मां कहलाऊंगी |






0 likes

Published By

Seema sharma Srijita

seemasharmapathak

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.