मां भारती हम सपूत तेरे
तेरा मान हमारा अभिमान है
तु है वो जुनुन जो बसता है
रग रग में ,हमारी जान है |
सीना छलनी करवा लेगें
दुश्मन को ना घुसने देगें
टुकडे़ -टुकडे़ हो जायेगें
मां तुझको नहीं झुकने देगें |
तेरी रक्षा को वीर तेरा
हरदम बैठा तैयार मां
इस दुनिया में सबसे ज्यादा
हमको है तुझसे प्यार मां |
रहे अपने देश में अमन -ओ-चैन
और बहती रहे शान्ति की लहर
सीमा पर डटे बैठे हैं हम
मां फिकर न कर, आठों पहर |
वचन दिया पूर्वजों को हमने
अपना वचन निभायेगें
मिट जायेगें, कट जायेगें
मगर झंडा तेरा फहरायेगें |
मां भारती हम वीर तेरे
मर कर भी फर्ज निभायेगें
तेरी शहादत करके माता
हम अमर शहीद कहलायेगें |
सीमा शर्मा सृजिता
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
बहुत सुन्दर
Thank you dear
Please Login or Create a free account to comment.