वक्त मुश्किल है मगर ये भी गुजर जायेगा |
रब से मांगी उन दुआओं का असर आयेगा ||
तेरी चाहत अगर साथ है मेरे हमदम
घर खुशियों से इक दिन मेरा भर जायेगा ||
मुसीबतें तो आनी जानी हैं जीवन में |
तु जो हंस देगा मेरा रंग निखर जायेगा ||
लोग मतलब के लिए रिश्ते रखते हैं यहां |
जो समझ लेगा जीवन संवर जायेगा ||
नेक नीयत वाले लोग बडे़ खूबसूरत |
गौर से देखो तो इक नूर नजर आयेगा ||
सच की राह चुन ली है जिन लोगों ने |
देर से ही सही झूठ इक दिन डर जायेगा ||
लिखने बैठो ना ग़ज़ल सुन लो "सृजिता "
दिल का दर्द पन्नों पे खुद ही उभर आयेगा ||
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.