एक कहनी रियलिटी शोज

Reality show हुनरबाज को मौका देता है सपनों में उड़ान भरने का।

Originally published in hi
Reactions 0
413
Sana kousar
Sana kousar 15 May, 2022 | 1 min read

एक कहनी रियलिटी शोज की

टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले कई सारे चैनल्स, उन सभी चैनलों में चलते हैं कई सारे रियलिटी शोज, सभी शोज से मिले हैं हमे बहुत सारे सेलिब्रिटीज। कईयों को हम जिंदगी का एक हिस्सा समझ लेते हैं।

हमारी संस्कृति को भी कोई नुकसान नहीं करता ये शो , यहां तो अपनी संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। जैसे की भरत नाट्य उसको डीआईडी रियलिटी शो में बढ़ावा देते हैं और ड्रामेबाज शो में अपनी संस्कृति को दिखाते हैं अपने ड्रामे से । कई सारे रियलिटी शोज में इंसानियत को देरसहते हैं इंसानियत क्या होती है ये दिखाते हैं।

जहां तक मुझे समझ है ,रियलिटी शो एक ऐसा मंच है जहां कोई भेद भाव नही। जहां सिर्फ हुनर को परखते हैं जिसकी कोई पहचान नही होती उसीकी पहचान ये शो कराता है। हर एक चैनल में कोई न कोई शो चलता है जिससे कई लोग एंटरटेन होते हैं तो कई लोगो को जीने का सहारा मिल जाता है।

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा, खतरा खतरा खतरा, खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस इन्हे देख कर लोगों को कुछ न कुछ सीख मिलती है जैसे की रोहित शेट्टी के कुछ बातें, सलमान खान के समझाने के तरीके, प्रतियोगिताओं के रवाय्ये सब कुछ और सब से बढ़कर कॉमेडी शो से दिन भर का थकान दूर हो जाती है।

बहुत से शो में कई प्रतियोगिताओं की मदत की है बहुत से सेलब्रेटीज ने। अर्जित सिंग, जुबिन नूटियाल जिसे लोग जानते भी न थे आज ओ दुनिया भर में छाए हुए हैं इंडियन आइडल की मंच के ज़रिए से । नेहा कक्कड़,सोनू निगम , श्रेया घोषाल आज जज है उसी शो के जिस शो से उन्हों ने शुरुवात की थी अपनी सपनों को साकार करने की।

छोटे छोटे बच्चों को भी मौका दिया है Did little Champs शो जो चलाता है जी चैनल । स्टार प्लस में जो है नच बलिए बिछड़े हुए रिश्तों को मिलाता है, कई रिश्तों के बीच के कड़वाहट को दूर करता है ।

बड़े बड़े सितारों को मिलने का मौक़ा,अपनी पहचान लोगो को करने का मौका,अपने सपने को पूरा करने का मौका इस शोज से पूरा करते हैं लोग। ये शोज हुनरबाजो के लिए मौका है जिदंगी में आगे बढ़ने का , अपनी जीत हासिल करने का सपनों को पंख लगाने का, उन पंखों को फैला कर उड़ने का।

जिसकी जहां तक सोंच, वहां तक उनकी पंहुच। जो सिर्फ सोंच कर घर बैठा ओ वहीं बैठा ,और जो बिना सोंचे चढ गया रियलिटी शो का मंच, ओ बन गया दुनिया भर का राजा।






0 likes

Published By

Sana kousar

sanakousar

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.